कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया गुरुपर्व
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया कोडरमा में सहगामी क्रिया कलाप के अंतर्गत अलग-अलग कक्षाओं में विभिन्न क्रिया-कलाप करवाया गया । जिसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा दो तक के बच्चों ने गुरुपर्व उत्सव पर सुंदर एवं मनमोहक चित्र बनाए । शिक्षिकाओं ने बच्चों को गुरु नानक देव की महिमा समाझाया एवं गुरुद्वारे के विषय में बताया । वहीं कक्षा तीसरी से पाँचवीं कक्षा के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इसमें प्रथम स्थान पर प्रथम स्थान रामा कृष्णा सदन के तन्मय, दयानंद सदन की निष्ठा गुप्ता एवं विवेकानंद सदन के निशांत कुमार रहे। द्वितीय स्थान पर श्वेता कुमारी, विवेकानन्द सदन की स्नेहा कुमारी एवं रामा कृष्णा की नंदिनी कुमारी रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर राजा राम मोहन राय सदन के मुहम्द आयान, विवेकानंद सदन की वर्तिक एवं अस्मृति रहीं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कृति कुमारी ने निभाई ।
विद्यालय के अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत रामा कृष्णा सदन एवं राजा राम मोहनराय सदन के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें राजा राम मोहन राय सदन विजयी रहा। इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार ने किया एवं निर्णायक की भूमिका वीणा कुमारी ने निभाई ।
विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहाँ बच्चों का सर्वांगिण विकास होता है। प्रत्येक बच्चे में अलग -अलग प्रतिभा होती है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को सबके समक्ष रखते हैं। आगे प्राचार्य ने बच्चों को गुरु पर्व की महत्ता को बताते हुए कहा कि कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुपर्व मनाया जाता है। इसे प्रकाश पर्व के रूप में भी जाना जाता है।