दुमका: ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से जानथाड़ पूजा का किया आयोजन
दुमका: जामा प्रखंड अन्तर्गत चिकनियां पंचायत के लखनपुर गांव में शनिवार को जानथाड़ पूजा हर्सौल्लास के साथ मनाया गया। मान्यताओं के अनुसार जानथाड़ पूजा में आदिवासी ग्रामीण लोग फसलों की पूजा करते है। खास तौर पर जब खेतो में धान की फसल पक जाती है तब इस पर्व को मनाया जाता है। यह परंपरा व विश्वास है कि बिना जानथाड़ पूजा के नई धान की फसल को गांव या घर में नही लाया जाता है। पूजा के उपरांत ही ग्रामीण धान के फसल को गांव लाते है। जिस दिन इस पूजा का आयोजन किया जाता है उस दिन गुड़ित द्वारा पके हुए धान की बाली काटकर पूजा के लिय लाते है और जाहेर थान में इष्ट देवत को धान की बाली चढाते और बकरे व मुर्गा की बलि दी जाती है। इसके उपरांत प्रसाद स्वरुप खिचड़ी ग्रहण किया जाता है।
इस पूजा में ग्राम प्रधान अकबर भाट, जीतलाल मोहली, गणेश मोहली, कमलु मोहली, करमन मोहली, दुखलाल मोहली, भिखु मोहली, अजय मोहली, रोहीलाल मोहली, बाबुलाल मोहली, देवदास मोहली, हरीलाल मोहली, जितन मोहली, छोटादेवीलाल मोहली, मोहन मोहली, उदेश्वर मोहली, राजेन्द्र मोहली के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve