मुख्यमंत्री के संभावित दुमका दौरे को लेकर उपायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक
दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित दुमका दौरा को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिये। संभावित कार्यक्रम स्थल कमर दुधानी स्टेडियम से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि एंट्री, एक्जिट एवं पार्किंग की पूरी व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। इस हेतु सभी पदाधिकारी अपने अपने विभाग की परिसंपत्तियों की सूची जल्द से जल्द सौंपना सुनिश्चित करें। सभी विभागों द्वारा अपनी अपनी परिसंपत्तियों का वितरण आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दिन माननीय मुख्यमंत्री से कराएं। लाभुकों के लाने ले जाने की व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें।
उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व देते हुए कहा कि अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य सभी वरीय पदाधिकारी उउपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan