दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: नाचनगड़िया पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में 950 आवेदन हुआ प्राप्त

दुमका: जामा प्रखंड क्षेत्र के नाचनगड़िया पंचायत के चिहरबनी मैदान में सोमवार को शिविर लगाकर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बीडीओ सह सीओ डॉ विवेक किशोर ने उपस्थित लाभुकों को बताया कि सभी विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं। जहां आवेदन कर लाभुक पावती ले सकते हैं। उपप्रमुख पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन, पंचायत की मुखिया बसंती मुर्मू ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया, जिसमें मनरेगा मैट कीट, जॉब कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत डेमी चेक छात्रों के बीच दिया गया। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, कंबल वितरण योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही वन विभाग द्वारा लाभुकों को फलदार पौधे का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा गर्भवती महिला अंजू देवी को ताजी फल एवं हरी सब्जियों की टोकरी देकर गोदभराई की गयी। वहीं 6 माह से ऊपर के बच्ची महालया टुडु को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। शिविर में कुल 950 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें आबुआ आवास योजना से संबंधित 590 आवेदन शामिल है।
इस मौके पर डॉ संचयन, बीपीओ गीता टुडु, सीताराम मुर्मू, संजीव कुमार दास, मानव कुमार गण, विकाश मिश्रा, सीआई जितेंद्र कुमार साह, रामकृष्ण हेम्ब्रम, गौतम दरवे, कमीशन सोरेन, भागीरथ कुंवर सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve