देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जीवा द्वारा बाजला महिला महाविद्यालय में स्पोर्ट्स डे का आयोजन

स्कूल और कॉलेजों में खेलों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल इंडियन वीमेन एसोसिएशन (जीवा ) द्वारा रामा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जिसमे बाजला कॉलेज की भी साझेदारी रही । उद्घाटन के पहले रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शुचिता कुमारी जी को मोमेंटो एवं दुपट्टे से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीवा देवघर जोन की अध्यक्ष शोभा बथवाल ,जीवा गिरीडीह जोन की अध्यक्षा सह एग्जीक्यूटिव मेंबर पूनम प्रकाश ,बाजला कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुचिता कुमारी ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर की।इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया।इस प्रतियोगिता में चार अलग अलग हाऊसेस बनाये गये जो की निम्न नामों से थे-संपूर्ण (नीला) ,साकार (लाल),सक्षम (पीला) और समर्पण (हरा)।क़रीब 250 छात्राओं को बराबर बराबर चार हाउसेस में बाँट दिया गया और सभी में एक एक ग्रुप लीडर चयनित किया गया।


कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले कोरियोग्राफर आर्यन सर द्वारा जुम्बा वॉर्म आप ड्रिल कराया गया जिससे की सभी में जोश भर गया ।इसके बाद अनेक खेल प्रतियोगिता करायी जैसे स्पून रेस ,थ्री लेग रेस ,बैटन रेस ,स्लो साइकिल रेस ,स्किपिंग ,जिग जैग रेस इत्यादि कराये गये ।सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं काफ़ी उत्साहित थीं ।छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी अपने बचपन में लौट आए हों ।अंत में सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया तथा सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समर्पण के ग्रीन हाउस को विजय कप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।
खेल और खेलकूद का सामाजिक संबंध, शारीरिक स्वस्थता, और टीमवर्क में महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह स्पोर्ट्स डे स्त्रीशक्ति को बढ़ावा देने और स्वस्थ मानव जीवन के लिए एक उत्कृष्ट माध्यम प्रदान करता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों और युवाओं को साकारात्मक सोंच और स्वस्थ जीवनशैली की प्रेरणा मिलती है।अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शोभा बथवाल के अलावा उपाध्यक्ष सारिका साह ,सचिव टिनी कोमल ,राधा अग्रवाल ,सोनिया धानुका , बाजला कॉलेज की प्राचार्याऔर सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग मेंबर्स ,एवं सभी छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।ग्रीन हाउस, समर्पण 120 अंक से विजयी टीम घोषित हुई। रेड हाउस, साकार 90 अंक से द्वितीय स्थान पर और येलो हाउस, सक्षम 80 अंकों से तृतीय स्थान पर तथा ब्लू हाउस समर्पण 70 अंकों से चतुर्थ स्थान पर रहा।