देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डीएवी, भण्डारकोला में देवघर के पूर्व उपायुक्त के. के. खंडेलवाल का हुआ स्वागत


गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला में रिटायर्ड आईएएस के के खंडेलवाल जी का भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि खंडेलवाल साहब एक आईआईटीयन और 1988 बैच के आईएएस पदाधिकारी थे जिन्होंने उच्च पदों को सुशोभित किया।

स्वागत सम्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे संस्थान ने देश को कई वैज्ञानिक,आईआईटीयन, डॉक्टर, प्रोफेसर, अकादमिक विद्वान, शिक्षक और प्रशासनिक पदाधिकारी दिए हैं। वे दुनिया भर में हमारी संस्था और देश की छवि का महिमामंडन कर रहे हैं। आज के कॉउंसलिंग कार्यक्रम से बच्चों को लाभकारी दिशानिर्देश मिलेगा।उन्हें सपने देखने और रचनात्मक रूप से कार्य करने और करियर निर्माण में नए क्षितिज तलाशने में मदद मिलेगी। विद्यालय की सृष्टि सिन्हा ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य की प्रस्तुति की।
पूर्व उपायुक्त के के खंडेलवाल ने बच्चों की कॉउंसलिंग की।उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के नायाब तरीकों को बताया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर क्रमबद्ध तरीके से पढ़ाई करने से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है। जिस विषय की आप पढ़ाई कर रहे हैं उस विषय का मूलभूत ज्ञान होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मैंने इसी उद्देश्य से सेवा निवृत्ति के बाद बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लिया और आईआईटीयन की टोली के साथ खंडेलवाल क्लासेस के माध्यम से बच्चों को तैयारी करवा रहे हैं जिसका बहुत अच्छा परिणाम भी मिल रहा है।
बच्चों ने भी अपने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को प्रदर्शित किया। सभी इस कॉउंसलिंग से संतुष्ट दिखे। कार्यक्रम में विष्णु राजगढ़िया और दीपक कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।