देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: मुख्यमंत्री आगमन को लेकर ऐसा है शहर का ट्रैफिक प्लान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का देवघर जिला आगमन 08.12.2023 को निर्धारित है। और शनिवार दिनांक-09.12.2023 खिजुरिया स्थित चांदडीह मैंदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में किया जाना है।

कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवघर शहरी क्षेत्र में प्रवेश निषेध दिनांक-08.12.2023 को समय 16ः00 बजे से दिनांक-09.12.2023 को सभा समाप्ति के एक (01) घंटे के उपरान्त तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध हेतु यातायात प्लान तैयार किया गया है, ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार समस्याओं का सामना न करना पड़े।

दुमका की और से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य मालवाहक गाड़ी को मोहनपुर थाना अन्तर्गत हिण्डोलावरण में, गोड्डा की और से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य मालवाहक गाड़ी को मोहनपुर थाना अन्तर्गत जयपुर मोड़ में, गिरीडीह की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य मालवाहक गाड़ी को देवीपुर थाना अन्तर्गत चौधरीडीह मोड़ में, मधुपुर की और से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, एवंअन्य मालवाहक गाड़ी को सारवां थाना अन्तर्गत चाँदडीह स्कूल के आगे रोशन मोड़ में, सारठ की और से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य मालवाहक गाड़ी को कुण्डा थाना अन्तर्गत कर्णकोल मोड़ में, जमुई बिहार की और से आने वाली सभी वाहन बस, ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य मालवाहक गाड़ी को जसीडीह थाना अन्तर्गत अंधरीगादर पिकेट पर व बांका बिहार की और से आने वाली सभी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य मालवाहक गाड़ी को जसीडीह थाना अन्तर्गत कोठिया मोड़ (टोल टेक्स) पर प्रवेश निषेध केन्द्र बनाया गया है।