कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी स्पोर्ट्स क्लटर लेबल में डीएवी ओवर ऑल चैंपियन

डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेबल टूर्नामेंट्स का आयोजन हुआ जिसमें पी वी एस एस झुमरीतिलैया, कोडरमा का चैंपियनशीप पर कब्जा रहा। इस चैंपियनशीप टूर्नामेंट में डीएवी जोन एफ के सभी विद्यालय ने भाग लिया जिसके अंतर्गत क्रिकेट, फुटवॉल, वॉलीवॉल, चेस, बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, खो-खो, ताइक्वांडो, योगा, जुडो-कराटे, एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। डीएवी कोडरमा के प्रतिभागियों ने कुल 104 गोल्ड, 72सिल्वर एवं 22 कांस्य पदक, 11 ट्रॉफी लाकर पूरे क्लस्टर लेबल पर ऑवर ऑल चैंपियन बने। साथ ही छः बच्चों को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला।


इस चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा करने के लिए विद्यालय के सभी प्रतिभागी तथा शिक्षकों ने खूब मेहनत की और इस ट्रॉफी को पाने से सभी के बीच खुशी की लहर दौड़ गई । सभी बच्चे बहुत ही प्रसन्न और प्रोत्साहित थे। इस सफलता के लिए झारखंड जोन एफ के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी निशिकांत कर ने डीएवी कोडरमा के प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी एवं उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए आगे की राज स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी ।
डीएवी मैनेजिंग कमीटी के मैनेजर मनोज कुमार सिन्हा ने भी सभी प्रतिभागियों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों के मनोबल को बढ़ाया।


बच्चों की खुशी को देखते हुए पूरे गदगद मन से विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमारे खेल प्रतिभागियों और एथलीटों ने अद्भुत प्रदर्शन व प्रशंसाओं का स्वर्णिम पृष्ठ लिखा ।खेल क्षेत्र और एथलेटिक्स मैदान में अपने उत्साह और आत्म विश्वास को प्रदर्शित किया है।यह बेहद गर्व की बात है कि हमारे स्कूल को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया है। ओवरऑल चैंपियनशीप ट्रॉफी हासिल करना हमारे स्कूल की खेल कौशल का प्रमाण है।हमारे स्कूल के डीएवी स्पोर्ट्स -2023 में शानदार उपलब्धियों के लिए सभी खिलाड़ियों, विशेष रूप से खेल शिक्षकों और सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को ढेर सारी बधाईयाँ दी। डीएवी स्पोर्ट्स को शानदार मुकाम तक पहुँचाने में सभी ने भरपूर योगदान दिया।