देवघर: नौ दिवसीय राम कथा का आज आठवां दिन
पूरनदाहा मोड़, देवघर के एक होटल में नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा में कथावाचक शंभू शरण लाटा के मुखारविंद से बह रही राम कथा के आज कथा का आठवां दिन सीता हरण एवं शबरी प्रसंग पर भक्तों को कथा सुनाई गई।
छत्तीसगढ़ से आए मुख्य यजमान बिलोटिया परिवार महेश एवं निशा अग्रवाल के द्वारा राम कथा करवाई जा रही है। यह कथा 2:00 बजे से संध्या 6:30 बजे तक भक्त भक्ति का रसपान कर रहे हैं।
कथावाचक शंभू शरण ने कहा कि रावण जो राजनीति नहीं जानता उसका राज्य नष्ट हो जाता है। जिस प्रकार धन अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता। उसी प्रकार धन की सुरक्षा करने के लिए धर्म करना चाहिए मुक्ति चाहते हो तो एकांत में राम का जाप करो अच्छे कर्म करके भगवान को समर्पित ना करें वह नष्ट हो जाते हैं।
कथावाचक ने कहा अपने शत्रुओं को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए। वही आदमी हारता है जो सामने वाले को छोटा समझता है।
इस कथा में मुख्य रूप से देवघर विधायक नारायण दास, गौरी शंकर अग्रवाल, महेश अग्रवाल, निशा अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, हर्ष सांवरिया, राजू धनिया, संदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रामा देवी, श्यामा देवी, सविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सरला अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सचिन सुलतानिया, अशोक मुंदड़ा, अनील झुनझुनवाला इत्यादि उपस्थित थे।