दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: लगला पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में शिविर आयोजित

दुमका (जामा): प्रखंड क्षेत्र के लगला पंचायत भवन के पास शिविर लगाकर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी बँका राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी डॉ विवेक किशोर जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। जिसमें तीन लाभुकों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छः बच्चों को चार हजार पांच सौ रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया। जबकि आपूर्ति विभाग द्वारा जरूरत मंद लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी एवं कंबल वितरण किया गया। वहीं बाल विकास परियोजना द्वारा लगाए गए स्टॉल के सामने बीडीओ ने गर्भवती महिला पुतुल देवी एवं सुशीला देवी को फल एवं सब्जी देकर गोदभराई की रस्म अदा की गयी। साथ ही छह माह से ऊपर के बच्चे दिव्यांशु कुमार को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया।
कार्यक्रम में सभी विभागों से लगभग 20 स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसमें लाभुकों से अबुवा आवास, अम्बेडकर आवास, मनरेगा योजना, पशुधन विकास योजना, जॉब कार्ड, कृषि, शिक्षा विभाग, सर्वजन पेंशन आदि विभिन्न विभागों का आवेदन लिया गया और ऑन लाइन इंट्री किया गया, जिसमें कुल 890 आवेदन प्राप्त किया गया।
इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश उरांव, बीपीओ गीता टुडु, सीताराम मुर्मु, एमओ गिरेन्द्र यादव, संजीव कुमार दास, विकास मिश्रा, मानव कुमार गण सहित सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve