देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर नगर निगम के निजी सफाई कर्मी ने एमएसडब्ल्यूएम के खिलाफ बगावत शुरू की

नगर निगम के निजी सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के खिलाफ निगम कर्मियों ने बगावत शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एमएसडब्ल्यूएम कंपनी के द्वारा चालक और सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। दूसरी तरफ वेतन में कटौती भी की जा रही है, इन्हें डेली मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है। इसके अलावा इएसआई , पीएफ, की कटौती होने के बावजूद भी इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा खराब पड़ी गाड़ियों को ठीक करने का काम भी एजेंसी के द्वारा नहीं हो रहा है और तो और गाड़ी में तेल भी नहीं भरवाया जाता सफाई कर्मियों और चालकों को सुरक्षा मानकों के मुताबिक इन्हें दस्ताने मास्क और अन्य सुविधाएं भी नहीं दी जाती। कई बार वार्ता होने के बावजूद इन्हें कई बार लिखित आश्वासन भी दिया गया और फिर से काम पर लगा दिया गया। पिछले 3 सालों में लगातार आंदोलन के बावजूद निजी एजेंसी में कोई सुधार नहीं आया है।

इन लोगों की मांग है कि इस निजी कंपनी को हटाया जाए और निगम इन सफाई कर्मियों को अपने अंदर काम करवाकर इनका कहना है कि इन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाती तेल नहीं भरवाया जाता और ऐसे में जब यह वार्ड में सफाई के लिए जाते हैं तो इन्हें जनता की गालियां खानी पड़ती है। इन्होंने कहा है कि अगर निजी कंपनी उनके साथ वार्ता कर इन की सभी मांगों को पूरा नहीं करती तो यह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।