दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: प्रमंडलीय आयुक्त ने की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर पदाधिकारीयों के साथ बैठक

दुमका: संथाल परगना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त-सह-मतदाता सूची प्रेक्षक, लालचंद डाडेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अन्तर्गत साहेबगंज, गोड्डा एवं पाकुड़ जिला के कार्यों की प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभागार, साहेबगंज में की गई। उक्त बैठक में पर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा अपर समाहर्त्ता, साहेबगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, साहेबगंज, गोड्डा एवं पाकुड़ से अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए एवं उनसे भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में आवश्यक सुझाव लिए गये।
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के निमित्त प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का ससमय डिजीटाइजेशन सुनिश्चित करते हुए इनकंप्लिट आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। छूटे हुये योग्य नागरिकों को डोर टू डोर आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही योग्य मतदाता का आवेदन त्रुटि रहित अपलोड किया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी विधान सभा क्षेत्र के ऐसे 20 मतदान केन्द्रों जहां डिलेशन एवं इंक्लूजन सबसे ज्यादा हुई हो, उनका पुनः जाँच करने का निदेश दिया गया। NRI मतदाता / अतिविशिष्ट मतदाता से संबंधित आवेदनों का गहन जांच के उपरांत ही अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। दावा एवं आपत्ति से संबंधित नोटिस का तामिला सुनिश्चित करते हुए सही तरीके से इसकी सुनवाई की जाए तथा सुनवाई की गई प्रपत्रों का पुनः जाँच की जाए। बॉर्डर एरिया के मतदान केन्द्रों पर डुप्लीकेट वोटर आईडी की विशेष जांच करने का निदेश दिया गया। सभी विधान सभा क्षेत्रों में युवा वोटर, जो इस बार मतदाता सूची में नामांकित होने की अहर्ता रखते हो, उनसे आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में नामांकित करना सुनिश्चित किया जाए। शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों एवं विधान सभा चुनाव 2019 एवं लोक सभा चुनाव 2019 में जिन मतदान केन्द्रों में औसतन कम मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं सुपरवाइजर की समीक्षा करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारियों को दिया गया।
साथ ही वोटर लिस्ट के प्रति के साथ बीएलओ का डोर-टू-डोर विजिट कार्यक्रम, चिन्हित मतदाता (Pwd/अतिविशिष्ट) का नाम डाटा बेस करना, बोर्डर क्षेत्र में दोहरा नामांकन की जांच, युवा वोटर की संख्या में बढ़ोत्तरी, Public Grievance Management System का कार्य आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपरोक्त के अलावे आयुक्त कार्यालय, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका के अमजद हुसैन प्रशाखा पदाधिकारी, सौरभ कुमार तिवारी एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan