कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा में मनाया गया स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस


23 दिसंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया ,कोडरमा में विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया। मौके पर विद्यालय की जूनियर सुपरवाइजरी हेड अमिता सिंहा व सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने स्वामी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नवीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा व आर्यन ने हिंदी एवं अंग्रेजी में स्वामी जी के त्याग बलिदान व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपना वक्तव्य दिया। नवीं कक्षा की ज्योति ने स्वामी जी की जीवनी से संबंधित प्रश्नोत्तरी पूछा।

मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी जी त्याग व तपस्या की साकार मूर्ति थे। उनका विशाल जीवन हम सभी के लिए कदम -कदम पर प्रेरणा स्रोत के रूप में याद दिलाता है। उनके द्वारा किया गया सामाजिक सुधार हम सभी के लिए चिरस्मरणीय रहेगा। उनका डीएवी विद्यालय के लिए योगदान अभूतपूर्व रहा। उन्होंने पूरे जीवन भर राष्ट्र- सेवा, समाज- सुधार, दलितोद्धार, वेदों का प्रचार, शुद्धिकरण आदि पुनीत कार्यों द्वारा समाज की दिशा व दशा बदल दी। स्वामी जी एक क्रांतिकारी देशभक्त व संत थे। उन्होंने वेदों के प्रचार व वैदिक साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए गुरुकुलों की स्थापना कर समाज में शिक्षा की अलख जगाया। हमें उनके द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलकर समाज में नई चेतना जागृत करनी चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार राणा, सूर्यकांत मिश्रा, जीएस पात्रो एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। मंच संचालन विद्यालय की नवीं कक्षा की छात्रा संस्कृति व कृतिका ने किया।