दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नगर थाना दुमका एवं काठीकुंड थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

दुमका पुलिस वाहन चोरी की घटना पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में दुमका पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है।
पिछले दस दिनों में पुलिस ने चोरी की दर्जनों मोटरसाइकिल के साथ घटना में संलिप्त कई चोरों को भी गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि दुमका जिला अन्तर्गत हो रहे वाहन चोरी की घटना से संबधित कांडो के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गए वाहनो की बरामदगी हेतु पूर्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कल दिनांक-25.12.23 को साहेबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र में छापामारी की गई।


इस छापामारी में दो अपराधियों अब्दुल मोतालिक पे- गुलाब शेख साकिन-कछुवाकोल नारायपुर थाना राजमहल एवं अकरम शेख उम्र- 23 वर्ष पे-नावेर शेख साकिन-मानसिंग्हा थाना-राजमहल को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनो के पास से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद हुई हैं, दोनों मोटरसाइकिल काठीकुंड एवं दुमका से चोरी की गई थी, मामले में क्रमशः दुमका नगर थाना कांड सं.-289/23 एवं काठीकुंण्ड थाना कांड सं0-64/23 दर्ज है। इसके आलावे इनलोगो के पास से लॉक तोड़ने का औजार एंव मास्टर चाभी आदि की बरामदगी हुई। पूछ-ताछ में दोनो अपराधकर्मी के निशानदेही पर दुमका थाना क्षेत्र के बढ़ईपाड़ा स्थित अन्य अपराधकर्मी अंजन साह के घर के समीप पोखरा के पास से चोरी की दो अन्य मोटरसाईकिल एक अपाची एवं एक सी.वी. जेड बरामद हुई हैं। इस संबध में दुमका नगर थाना कांड सं.-304/23, दिनांक-26.12.23, धारा-413/414/34 भा.द.वि. दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित विशेष टीम लगातार छापामारी में लगी है। भविष्य में इस प्रकार एवं अन्य अपराधो में संल्पित अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी एंव बरामदगी संभावित है। पकड़े गए दोनो अपराधकर्मी आदतन अपराधी है तथा इनलोगों के विरुद्ध पूर्व से कई काण्ड दर्ज है।
छापेमारी टीम में अनु. पुलिस पदाधिकारी सदर, दुमका, नुर मुस्तफा अंसारी, पु.नि. सह-थाना प्रभारी नगर, अतिन कुमार, पु.अ.नि. रविशंकर कुमार, नगर थाना दुमका,
पु.अ.नि. अजीत कुमार नगर, थाना दुमका, पु.अ.नि. आकृष्ट अमन,अनुसंधान विंग दुमका, पु.अ.नि. कुन्दन कान्त विमल, राजमहल थाना साहेबगंज, पु.अ.नि. अमित कुमार, मुफ्फसिल थाना दुमका,पु.अ.नि. नित्यानंद भोक्ता,थाना प्रभारी काठीकुंड, स.अ.नि. अभिमन्यु चौधरी, काठीकुंड थाना एवं स.अ.नि. ओम प्रकाश सिंह, नगर थाना दुमका शामिल थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan