दुमका: वीर बाल दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
दुमका: लायंस क्लब दुमका सं. प. के तत्वावधान में वीर बाल दिवस का आयोजन शहर के द सिटी गार्डन में मंगलवार को किया गया, जिसमें बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता ग्रुप ए 5 वर्ष से 10 वर्ष के बीच प्रथम पुरस्कार अंशुमन कुमार भंडारी, द्वितीय पुरस्कार आनंदिता दत्ता, तृतीय पुरस्कार ईशान गोराई एवं सांत्वना पुरस्कार पीहू बर्णवाल ग्रुप बी 11 वर्ष से 18 वर्ष प्रथम पुरस्कार रायमा राज, द्वितीय पुरस्कार अरफा फात्मा, तृतीय पुरस्कार समर फात्मा एवं सांत्वना पुरस्कार एलिजा रिजवान। भाषण प्रतियोगिता में ग्रुप ए 6 वर्ष से 10 वर्ष प्रथम पुरस्कार पंखुड़ी राज, द्वितीय पुरस्कार श्रीर्षा श्री तृतीय पुरस्कार चिन्मय शाश्वत एवं सांत्वना पुरस्कार सारली कुमारी। ग्रुप बी 11 वर्ष से 18 वर्ष प्रथम पुरस्कार भागीरथ मंडल द्वितीय पुरस्कार स्वाति राज तृतीय पुरस्कार खुशी गोरई एवं सांत्वना पुरस्कार सुमि खातून फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार शिवम दीप केशारी द्वितीय पुरस्कार साक्षी कुमारी तृतीय पुरस्कार खुशी कुमारी एवं सांत्वना पुरस्कार शिवांश राज को क्लब द्वारा मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट पुरस्कृत किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय वीर बाल दिवस एवं शांति संदेश रखा गया था। भाषण प्रतियोगिता का विषय वीर बाल दिवस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अनेक प्रकार के वेशभूषा में बड़े ही सुंदर ढंग से अपना परिचय दिया जिसके तहत कई संदेश भी दिए गए। विजय कुमार दुबे, देवेंद्र कुमार वर्मा, सोमनाथ राय, मानसी मोदी, भारती शर्मा, रिंकू मोदी ने जज की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र सिंह, परमजीत कौर, संजय चौधरी, इंद्रजीत सिंह, परमजीत कौर एवं रविंदर कौर का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। मंच संचालन लायन रमण कुमार वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन लायन डॉक्टर मनोज कुमार घोष ने किया। कार्यक्रम के दरमियान सिख समुदायों द्वारा अरदास सभा का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी, लायन डॉ. अमिता रक्षित,लायन डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन डॉ. पवन केशरी, लायन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लायन संदीप पटवारी, लायन सुनील कुमार साहा, लायन चंदन देव, लायन सतीश कुमार, लायन अमूल्य पाल, लायन शाहनाज परवीन एवं लायन रंजीता साह के अलावे कई विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं शिक्षक-शिक्षिकाएं शहर के गण मान के अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan