दुमका: उपायुक्त ने की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वारा” कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी।
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण 24 नवंबर 2023से 26 दिसंबर 2023 तक पूरे जिले में आयोजित किया गया।तीसरे चरण में कुल लगभग 2,35,383 आवेदन प्राप्त हुए। लगभग 42 हज़ार आवेदनों का निष्पादन कार्यक्रम स्थल पर ही कर दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार लंबित आवेदनों की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें।अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों का नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने अपने प्रखंड के आवेदनों की निरंतर मॉनीटिरिंग करते हुए आवेदनों का नियमानुसार ढंग से निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि वैसे सभी आवेदन जो किसी दस्तावेज के कारण लंबित हैं, उनकी सूची तैयार कर संबंधित लाभुक से संपर्क करें।दस्तावेज प्राप्त कर उन आवेदनों का निष्पादन किया जाय।उन्होंने कहा कि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से एक भी योग्य लाभुक वंचित नहीं रहे,इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वारा” कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की योजना का लाभ लेने के लिए समर्पित आवेदनों पर सभी विभाग आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan