देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: संत कोलंबस स्कूल में “आयकर आउटरीच प्रोग्राम” का आयोजन

बिलासी टाउन स्थित संत कोलंबस स्कूल में आयकर कार्यालय वार्ड 03(1) के द्वारा एक दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री नीरज किशोर (क्षेत्रीय निर्धारण अधिकारी, आयकर विभाग ,भारत सरकार )की अगुवाई में उनके अधीनस्थ आयकर निरीक्षक श्री संजीव कुमार एवं कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार तथा अन्य सहकर्मियों के द्वारा स्कूल के बच्चों एवम सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आयकर के संबंध में गहनता से जानकारी दी गयी।

विशेषकर नीरज किशोर जी ने संवैधानिक दायरे में पारिवारिक कहानियों के माध्यम से डायरेक्ट /इनडायरेक्ट टैक्स (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कर)के बारे में समुचित जानकारी को छात्रों के साथ साझा किये,साथ ही आयकर को लेकर लोगो के बीच व्याप्त भ्रांतियों को यथासंभव दूर करने का प्रयास किया गया।साथ-साथ बच्चों ने अपने पूछे गये प्रश्नों(यथा टैक्स के प्रकार, देने का कारण, उनसे होने वाले लाभ)का उत्तर भी संबंधित क्षेत्रीय निर्धारण अधिकारी से प्राप्त किया। आगंतुक अतिथियों द्वारा क्विज कान्टेस्ट का आयोजन भी किया गया जिसमें नवम् वर्ग की छात्रा रीशु और साक्षी प्रिया और अष्टम के छात्र निर्मल आनंद ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि “आयकर देना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है और यह राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
अंत में उपस्थित बच्चों के बीच टॉफियों का वितरण भी किया गया। प्रोग्राम में स्कूल प्रशासनिक प्रभारी श्री वैभव शंकर एवं गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।