कोडरमा: डीएवी के पांँच छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड एवं राष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलिंपियाड में डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया कोडरमा के दो छात्रों ने गोल्ड मेडल एवं राष्ट्रीय स्तर पर तीन बच्चों गोल्ड मेडल लाकर सभी को गौरवांवित किया ।ओलंपियाड सभी छात्र-छात्राओं को एक प्लेटफॉर्म देता है कि वह अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग कर छात्रवृत्ति प्राप्त कर नाम रोशन कर सकें ।इसी के तहत डीएवी कोडरमा के पाँच बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन कर दिखाया |साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन के तहत आयोजित अंतराष्ट्रीय इंग्लिश ओलिंपियाड में कक्षा एक की सिमरन कौर और सृष्टि यादव ने एक -एक स्वर्ण पदक और एक – एक हजार रुपए पारितोषिक के रूप में छात्रवृत्ति प्राप्त की ।कक्षा तीन के तनमय सिंह , कक्षा नौवीं की अदिति कुमारी तथा कक्षा दसवीं की शायंतिका मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने सभी बच्चों के माता-पिता के साथ उन्हें गोल्ड मेडल और छात्रवृत्ति प्रदान कर खुशी जाहिर की तथा उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दी।उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे अपनी बौद्धिक क्षमता दिखाकर अन्य बच्चों का भी मनोबल बढ़ाते हैं । इन बच्चों को देखकर दूसरे बच्चे भी पढ़ाई में अधिक मेहनत और प्रयास करते हैं ताकि वह भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें । इस तरह शिक्षा के स्तर में वृद्धि होती है ।प्राचार्य ने इन बच्चों को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ‘आपका प्रयास सच्चा है लक्ष्य प्राप्ति के प्रति पूर्ण समर्पण है तो सफलता अवश्य मिलेगी ।’ अंतर्राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह एवं विद्यालय के इंग्लिश शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।