दुमका: बाल स्वास्थ्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
दुमका: आरोग्य भारती दुमका जिला इकाई के द्वारा नुतुर पहाड़ी स्थित ‘हैप्पी चाइल्ड पब्लिक स्कूल’ में बुधवार को स्कूल प्राचार्य राकेश कुमार की अध्यक्षता में ‘बाल स्वास्थ्य’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष सह मेंटल हेल्थ मिशन के नोडल ऑफिसर सह मेंटल हेल्थ कॉउंसलिंग सेंटर के निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा थे।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाल मन वह सिलोट है जिसके ऊपर कुछ लिख व्यवहारों व संस्कारों में अपेक्षित बदलाव लाया जा सकता है। बच्चे भविष्य के धरोहर है। देश के अनमोल रत्न है। बच्चों को शरीर से ही नही मन से भी स्वस्थ्य रखना जरूरी है। उन्हें न केवल विसंगतियों, कुरीतियों, भ्रष्ट आचरणों आदि से दूर रख वैज्ञानिकता के यथार्थ सांचे में ढालने की जरूरत है बल्कि संक्रमित व प्रदूषित विचारों और व्यवहारों सहित अस्वस्थ्य वातावरण से दूर रखने की जरूरत है।
डॉ शर्मा ने यह भी कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य या निरोग रहने के लिए न केवल स्कूली शिक्षा व वातावरण की शुद्धता पर चर्चा जरूरी है बल्कि घर-समाज में भी अच्छे आदतों व आचरणों का अनुबंधन जरूरी है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के सामने नशा, झगड़ा, प्रेम-संबंध आदि का व्यवहार न करे।
मौके पर ए एन कॉलेज के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ अनुज आर्या ने कहा कि खुद को स्वास्थ्य रखते हुए, परिवार,ग्राम और राष्ट्र को स्वस्थ्य रख सकते है। इसलिए हमे संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
इससे पहले स्कूल प्राचार्य राकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों के बीच ऐसा कार्यक्रम आयोजित होना सौभाग्य की बात कहा। अनुकरणीय बतलाया। स्कूल के शिक्षक मुकुल कुमार ने भी बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम को आवश्यक कहा। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका सुशीला मरांडी ने किया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan