दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पंचायत समिति की बैठक संपन्न

दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर मौजूद थे।
बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि विद्यालयों में ड्राप आउट को रोकने के लिये सीटी बजाओ अभियान की शुरुआत की गयी है। इससे बच्चे प्रोत्साहित होकर विद्यालय आ रहे हैं। पशुपालन विभाग की ओर से 75 प्रतिशत अनुदान पर पिछड़े वर्ग के लिए एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर एसटी एससी के लिये गौ पालन के लिये आवेदन की मांग की गई है। साथ ही बकरी पालन से संबंधित जानकारी भी बैठक में दिया गया। बैठक में कृषि विभाग के द्वारा बताया गया कि चना, मसूर एवं गेहूं का बीज किसानों को पूर्व में ही दिया जा चुका है। रवि फसल के तहत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप के लिये बांकी बचे 150 कूप के लक्ष्य को पूरा करना है। पोटोहो खेल मैदान के स्थल चयन के लिए समिति सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गयी। बिजली विभाग एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया।
बैठक में उपप्रमुख पूनम देवी, चिकित्सा पदाधिकारी शशिधर मिश्रा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ रमेश उरांव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गिरेन्द्र यादव, संजीव कुमार दास, मानव कुमार गण, सांसद प्रतिनिधि इंद्रकांत यादव, गौतम दर्वे, पंसस सुखलाल सोरेन, प्रमोद पंडित, कनीय अभियंता विशाल गौरव, कपिल कर्ण, अनिकेत गुप्ता आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve