दुमका: दर्शनशास्त्र विषय के शोधार्थियों का पीजीआरसी बैठक संपन्न
दुमका: एस सकेएम विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति सभागार में सोमवार को दर्शनशास्त्र विषय के पीएचडी शोधार्थियों का पीजीआरसी की बैठक कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
ज्ञात हो विश्विद्यालय में 22 जनवरी 2024 को अपराह्न 2:30 अयोध्या में आयोजित राम लला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर अवकाश घोषित किया गया था। इसलिए उक्त पीजीआरसी बैठक अपराह्न 3 बजे से शुरू हुआ। बैठक में दर्शनशास्त्र विभाग के शोधार्थियों द्वारा जमा किया गया शोध प्रस्ताव पर चर्चा किया गया और थोडा-बहुत सुधार के साथ शोध प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया।
सोमवार को हुए पीजीआरसी की बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बिमल प्रसाद सिंह के अतिरिक्त मानविकी संकाय के प्रभारी संकायाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सत्तार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. आर के एस चौधरी, डॉ.रंजना त्रिपाठी, डॉ.चम्पावती सोरेन, डॉ.महेश कुमार सिंह, डॉ. भरत प्रसाद, डॉ. विश्वनाथ शाह, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. बिनोद कुमार सिन्हा, डॉ. रेखा कुमारी गुप्ता एवं दर्शनशास्त्र विभाग के अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे। यहाँ बता दे 16 जनवरी 2024 को ही विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विषयों के लिए पीजीआरसी की बैठक का शिड्यूल जारी कर दिया गया था।
विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार इस सभी शोधार्थियों को अपने शोध-निर्देशक के साथ उक्त बैठक में उपस्थित होना है।
बैठक में शोधार्थी से उनके द्वारा जमा किया गया रिसर्च प्रपोजल सम्बन्धित कुछ सवाल पूछा जा रहा है तत्पश्चात शोधार्थियों का रिसर्च प्रपोजल को पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए अनुमोदित किया जा रहा है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan