कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में युवा दिवस को धूमधाम से पर्व के रूप में मनाया गया

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया कोडरमा में सीबीएसई के निर्देशानुसार12 जनवरी से 23 जनवरी तक युवा दिवस के शुभ अवसर पर तथा पीपीसी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सर्वप्रथम युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर विद्यालय के प्राचार्य व सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की । मानस्वी कुमारी के द्वारा विवेकानंद द्वारा लिखित स्वदेश मंत्र का उच्चारण किया गया । नवीं कक्षा की पल्लवी कुमारी ने अंग्रेजी में एवं सतीश यादव ने हिन्दी में भाषण प्रस्तुत कर भारतीय दार्शनिक विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।सारा खान एवं समृद्धि सिंह ने युवा दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी पूछे । फिर परीक्षा पर चर्चा से संबंधित समूह गान बच्चों ने प्रस्तुत किए।
तत्पश्चात अक्षत और उसके ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को सम्मोहित किया ।


मैराथन -जो खेलेगा वो खिलेगा में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ – चढ़कर एकता को दर्शाने हेतु विद्यालय से लेकर यदुटांड तक मैराथन दौड़ में शामिल हुए ।
स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा धन है इसलिए बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से ध्यान देने के लिए योगासन और ध्यान भी करवाया गया । कार्यक्रम स्टूडेंट गेस्ट स्टूडेंट ऐंकर में बच्चों से परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछ गए जैसे कि परीक्षा में कैसे तैयारी की जाए ? परीक्षा से जो डर उत्पन्न होता है उसको कैसे दूर किया जाए ? साथ ही बच्चों की परीक्षा संबंधित समस्याओं को दूर कर उसका समाधान कर उन्हें परीक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। उनके मन से परीक्षा के डर को निकालने की कोशिश की गई ।
लेट्स टॉक इन ऐसेम्बली कार्यक्रम में कुछ बच्चे मोदी जी द्वारा बताए गए परीक्षा के ऊपर परीक्षा पर चर्चा की , उनके बताए गए सूत्रों को बताया और ‘परीक्षा पर चर्चा ‘ शीर्षक पर भाषण भी दिए ।
बच्चों ने युवा दिवस , आदित्य L1 , चंद्रयान -3 , सुभाष चंद्र बोस जयंती तथा परीक्षा पर चर्चा से संबंधित सुंदर-सुंदर व आकर्षित पोस्टर बनाए।
केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़ -चढकर भाग लिया।
प्रत्येक दिन अलग -अलग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सजग , क्रियाशील व जागरूक बनाने का प्रयत्न किया गया। 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
इस दस दिवसीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में अपने कौशल का परचम लहराते हैं। आगे उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को हर युवा तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। भारत ही नहीं बल्कि पश्चिमी दुनिया पर भी स्वामी विवेकानन्द ने हिंदू धर्म के पुनरुद्धार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका कहना था कि अपनी आरामदायक (कंफर्ट जोन) से बाहर निकलो और अपने उद्देश्यों की प्राप्त के लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करो उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
प्राचार्य ने परीक्षा के डर से बच्चों को बाहर निकलने की सलाह व सुझाव दी तथा प्रधानमंत्री के कथन ‘ परीक्षा को पर्व के रूप में लेने ‘ को समर्थन किया ।
इन कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित व सफल बनाने में विद्यालय की सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह , मनोज कुमार सिंह , उज्ज्वल घोष , धर्मेन्द्र पाठक , , ज्योति , महजबीं प्रवीण , अनिल कुमार , प्रदीप कुमार , राजन मिश्रा , पवन कुमार एवं लक्ष्मी गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा।