कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस


पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा की प्रातः कालीन सभा में चुनावी पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को शपथ कक्षा आठवीं की छात्रा मध्यिका श्री ने दिलवाया।इस मौके पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें चुनाव मतदान और भारतीय संविधान से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे गए। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अत्यंत ही उत्साह से भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी को कक्षा आठवीं की छात्रा सृष्टि के द्वारा करवाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए भाषण कक्षा सातवीं के छात्र नीतिश ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय ने पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें कक्षा आठवीं की छात्रा विजेता वर्णवाल को विजेता घोषित किया गया।ज्ञात हो कि यह विद्यालय मतदाता जागरूकता का नोडल केंद्र भी है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। अपने देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद कहा।