देवघर: हिंदी विद्यापीठ व तक्षशिला में समारोह पूर्वक मनाया गया देश का 75 वां गणतंत्र दिवस
देश का 75 वां गणतंत्र दिवस हिंदी विद्यापीठ समेत तक्षशिला विद्यापीठ में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस बीच पूर्वाह्न 10:30 बजे संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक श्री के.एन. झा ने हिंदी विद्यापीठ एवं बीएड कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं आधे घण्टे के पश्चात तक्षशिला विद्यापीठ में बतौर एमडी श्री झा ने झंडोत्तोलन कर सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारत को अनेकता में एकता पर विश्वास करने वाला देह बताया। कहा बसुधैव कुटुम्बकम हमारे देश का मूल स्वभाव है। आज भारत जो बोलता है,वो पूरी दुनियां सुनती है। ये हम देश वासियों के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने देश के उन दिवंगत राष्ट्र निर्माताओं व स्वतंत्रता सेनानियो को भी याद करते हुए जवाहर लाल नेहरू को आधुनिक राष्ट्र निर्माता बताया। मौके पर स्कूली छात्र -छात्राओं ने देश भक्ति गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर संस्थान की कुलपति डॉ. प्रमोदिनी हांसदा,कुलसचिव के.के.ठाकुर,प्राचार्य आशा मिश्रा, ऋतु प्रसाद,संजय खवाड़े, प्रशासनिक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा,प्रभारी प्राचार्य शुभ्र भट्टाचार्य व मीडिया प्रभारी शम्भू सहाय समेत सैंकड़ों अन्य लोग उपस्थित थे।