दुमका: ऐतिहासिक होगा झामुमो का 45 वां स्थापना दिवस
दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि इस वर्ष दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में काफी धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जायेगा। चुनावी वर्ष में स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से तैयारी में जुड़ जायें| इसके लिए सभी पंचायत अध्यक्ष को अपने-अपने पंचायत अंतर्गत गांव में लगने वाले हाटों में व्यापक रूप से ढोल नगाड़ा बजाकर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। वहीं कार्यकर्ताओं को बताया गया कि सभी पंचायतों में दो दो बस उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि लोग गांधी मैदान दुमका पहुंच सकें। प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन ने कहा कि सभी लोग पारंपरिक हथियार एवं ढोल नगाड़े के साथ नगाड़ा बजाते हुए गांधी मैदान जाना है। प्रखंड सचिव सत्तार खान ने बताया कि स्थापना दिवस के कुछ माह बाद ही लोकसभा चुनाव है ऐसे में कार्यकर्ता को अपने घरों में झंडा अवश्य लगाना चाहिये। पंचायत के सभी गांव में झामुमो का झंडा लगाना है ताकि लोगों को यह पता चल सके की दो फरवरी आने वाला है। दो फरवरी का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी गांव एवं प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन करने के साथ-साथ लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। जामा प्रखंड अंतर्गत 12 तोरण द्वार, 12 पत्ता वाला गेट एवं जामा तथा माहरो चौक पर झंडा लगाकर सजाने का निर्णय लिया गया। अभी से सभी पंचायत अध्यक्ष तैयारी प्रारंभ कर दें।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि कुनाल सिंह उर्फ झुन्नु, कमिशन सोरेन, रामकृष्ण हेम्बरम, सुरेन्द्र यादव, गौतम दर्वे, निर्मल बेसरा, बुलेश यादव, मुकेश राउत, हरगोविंद मांझी, विजय कापरी, चन्द्रकान्त मंडल, संतोष मंडल, अजय मंडल, राजेश राय, बलराम मंडल, मनान शेख, नरेश कुमार, निर्मल किस्कू, संटु मरांडी, चम्पा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve