दुमका (शहर परिक्रमा)

अपने गणतंत्र की रक्षा एवं इसके चहुमुंखी विकास के लिए आज संकल्प लेने का शुभ दिन: जिला शिक्षा पदाधिकारी

दुमका: भारत स्काउट एवं गाइड दुमका के जिला मुख्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था दुमका के तरफ से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी सह भारत स्काउट एवं गाइड दुमका के जिला आयुक्त आशीष कुमार हेम्ब्रम ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अनुराग मिंज ने संयुक्त रूप से भारत स्काउट एवं गाइड ध्वज को फहराया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित स्काउट्स एवं गाइड्स को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अपने गणतंत्र की रक्षा एवं इसके चहुमुंखी विकास कर लिए आज संकल्प लेने का शुभ दिन है। हम सभी भारतवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमलोग भारतीय गणतंत्र में निवास करते हैं। अपने गणतंत्र की रक्षा करना एवं इसके सभी नागरिकों को प्रेम एवं भाईचारा के धागे में पिरोकर रखना हम भारतवासियों का नैतिक जिम्मेदारी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री आशीष ने कहा की वीर स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन तपस्या एवं सहादत के बदौलत हमारा देश स्वतंत्र हुआ एवं हमारा देश एक मजबूत गणतंत्र बना। आज उन सभी बलिदानियों को नमन करने का दिन हैं।
अतिविशिष्ट अतिथि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष ने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा एक मजबूत गणतंत्र है जो विश्व का सबसे बड़ा एवं सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र है। हमारा मजबूत गणतंत्र विविधता में एकता को संजोए है, जो हमारे गणतंत्र का विशेषता है। श्री कुमार हर्ष ने कहा कि यहाँ उपस्थित विद्वतजनों को अपने समाज में शैक्षिक उत्थान के लिए पूर्ण समर्पित होना चाहिए ताकि हमारा गणतंत्र विश्व का सबसे उत्कृष्ट एवं विकसित गणतंत्र बन सके।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अनुराग मिंज ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व देशवासियों के तन मन मे देशप्रेम को जगाता है। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्र धर्म सर्वोपरी है।
श्री मिंज ने कहा कि अपने गणतंत्र को अखंड एवं विकसित बनाने के लिए सभी नागरिकों को तन, मन धन से समर्पित होना चाहिए। श्री मिंज ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड संस्था बच्चों में देशप्रेम एवं सेवाभावना का नींव डालने के लिए सबसे उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अपने स्वागत सम्बोधन द्वारा वरीय उपसभापति दिवाकर महतो ने किया। राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद स्काउट एवं गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पैरेड का भी आयोजन किया गया। 2023 में एक रोड एक्सीडेंट में एक छोटा बच्चा को बचाने के क्रम में अपना एक पैर गवाने वाली एवं अभी भी आर्ट फिसियल पैर के माध्यम से स्काउट गाइड कार्यक्रम में सक्रिय रहने वाली वीर सीनियर गाइड कंचन मुर्मू एवं पैरेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंh भाग लेनेवाले स्काउट गाइड दल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के तरफ से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के करकमलों से सम्मानित कराया गया।
मौके पर उपस्थित सम्मानित अतिथि झारखण्ड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ रविन्द्र कुमार सिंह, एपीओ सुमन्त कुमार, फील्ड मैनेजर सूरज पाण्डेय, पूर्व वार्ड पार्षद दीपक स्वर्णकार, वरीय उपसभापति दिवाकर महतो, मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चन्द्र चौधरी, प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार साह, पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार झा,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष,लायन्स क्लब के रमण वर्मा, गाइड कैप्टन सह पूर्व प्रभारी प्राचार्या विभा कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक शम्भू नाथ मिश्रा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे,राज्य प्रतिनिधि संजीत कुमार चौधरी, स्काउट मास्टर नाजीर मुर्मू,जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार, अनुराग नन्दन, शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, समरजीत राय, शिक्षिका अर्चना कुमारी,अनन्या बनर्जी, सुचरिता मित्रा, सलमुद्दीन, सीनियर स्काउट गुलशन विश्कर्मा हरिमोहन एवं अनुराग कुमार के अलावे कई गणमान्य अतिथि एवं स्काउट एवं गाइड ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan