देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: संत कोलम्बस स्कूल, बिलासी टाउन में गणतंत्र दिवस समारोह


75वीं ‘गणतंत्र दिवस’ 2024 के पावन पुनीत अवसर पर संत कोलंबस स्कूल , बिलासी टाउन देवघर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ जिसकी शुरुआत समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार ( झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानीय परिकल्पना सोसाइटी की सेक्रेट्री श्रीमती नीलिमा सिंह एवं विद्यालय के निर्देशक राजीव शंकर द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय तिरंगा को नीले आसमान में फहराया गया । झंडे को राष्ट्रीय गान की धुन बजाकर स्कूल छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज से संगीतमय बनाते हुए सामूहिक सलामी दी । परेड दल में शामिल प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक परेड एवं बैग पाईर बैंड प्रस्तुत किया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज साक्षी प्रिया (ix) , मोनी अंजली (ix) , प्राची राज (ix) और रिशु कुमारी (ix) द्वारा गाए गए ‘स्वागत गान’ से हुआ । तत्पश्चात श्री गौरव शंकर ( प्राचार्य ) द्वारा अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धि एवं अगले सत्र में शिक्षा के नए आयाम लीड स्कूल के विषय में छात्रों को होने वाले फायदे का वर्णन किया गया ।भारत का संविधान’ पर आधारित नृत्य तृतीय वर्ग के छात्र/छात्रा (मानवी , जानवी , पीयूष , तनुश्री एवं अन्य) द्वारा प्रस्तुत किया गया । शिवांशी , सौम्य प्रिया (vii) , मनस्वी , दिव्य श्री ठाकुर (vi) एवं अन्य द्वारा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की प्रस्तुति हुई । पूरा विद्यालय वातावरण गुंजायमान हो गया । तद्नोपरांत वरीय शिक्षक परमानंद कुमार चौधरी द्वारा गणतंत्र दिवस पर शानदार भाषण/वक्तव्य स्कूली छात्र / छात्राओं एवं अन्य के बीच रखा गया ।

इस गणतंत्र दिवस की सबसे बड़ी उपलब्धि विधालयी बच्चों द्वारा अबाकस का प्रदर्शन रहा जिसमें गणितीय संक्रियाओं को मौखिक रूप से सुलझाने का आसान तरीका बताया गया । वर्ग अष्टम एवं अन्य कक्षा के छात्र / छात्रा द्वारा ‘ड्रम बीटिंग’ की प्रस्तुति तथा पायल दास , साक्षी , आकांक्षा मिश्रा (वर्ग viii) द्वारा ‘ए मेरे वतन के लोगों’ जैसे गीतों की प्रस्तुति से सारे लोग देशभक्ति की गंगा में गोते लगाते नजर आए ।

‘ विविधता में एकता ‘ शीर्षक का महत्व बतलाने के लिए विभिन्न वर्गों के छात्र / छात्रा द्वारा राज्यवार एवं उसकी क्षेत्रीय झांकी भी दिखाई गई जिसके लिए कशिश झा एवं डेजी वर्मा के प्रयास सराहनीय हैं ।
कार्यक्रम के मध्य में स्कूली छात्र / छात्राओं साक्षी प्रिया (ix) , देवांश (iv) एवं अन्य ने भी शानदार भाषण प्रस्तुत किया , सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण में गर्मी आ गई । वर्ग vi की रोशनी , ईशा रानी , काव्या राज एवं अन्य ने ‘मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू’ गाने को अपने मधुर स्वर में गाया । “भारत का रहने वाला हूं , भारत की बात सुनाता हूं” पर वर्ग पंचम ( अर्पित सिंह , हर्ष राज , अक्षत , रिया पांडे एवं अन्य ) व चतुर्थ वर्ग के छात्र / छात्रा सृष्टि , मनीषा , वैष्णवी द्वारा मनमोहक नृत्य भी देखने को मिला ।

कार्यक्रम के अंजाम को जिम्नास्टिक दल द्वारा प्रस्तुत ‘पिरामीडल प्रदर्शन’ (प्रतिभागी : प्रिंस , आदर्श , राहुल , राजीव , अपूर्व , ओम , राजेश , निशांत , सन्नी , सुमित एवं अन्य) ने गणतंत्र दिवस 2024 के अन्य कार्यक्रमों में एक नई ऊंचाई प्रदान की जिसके लिए ऋषिकेश मिश्रा और प्रियम कौशिक का प्रयास बेहतरीन रहा ।

समारोह के अंत में श्रीमती करुणा ठाकुर द्वारा धन्यवाद के लिए दो शब्द बोले गए और सबों को गणतंत्र दिवस 2024 की ढेरों शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन हुआ । इस समारोह में विद्यालय के शिक्षक श्री संजय झा , कौशल किशोर झा , तपन चक्रवर्ती , ईशान कुमार , बैंड ट्रेनर चितरंजन , आशुतोष कुमार एवं शिक्षिकाएं पायल सिन्हा , डेजी कुमारी , कोमल , शताक्षी , आकांक्षा एवं इशाना ( दोनों उद्घोषिता ) एवं अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी – अपनी भूमिका अदा की । संपूर्ण कार्यक्रम का निष्पादन एकेडमिक प्रभारी श्री अशोक कुमार सिंह जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।