कोडरमा: नेशनल साइंस ओलंपियाड में डीएवी के 21 बच्चों को स्वर्ण पदक
नेशनल साइंस ओलंपियाड के लेबल-1 में डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया कोडरमा के 21 बच्चों ने स्वर्ण पदक लाकर पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया ।यह एक ऐसी परीक्षा है जो स्कूली स्तर पर आयोजित की जाती है। यह परीक्षा राष्ट्रीय एवं अंर्राष्ट्रीय स्तर पर भी होती है। इस परीक्षा में कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं । ओलंपियाड एग्जाम स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा देने का भी अवसर प्रदान करता है । यह बच्चों की क्षमताओं को बढ़ाने और भविष्य की प्रतिस्पर्धा में अपना स्थान हासिल करने के लिए तैयार करता है ।
नेशनल साइंस ओलंपियाड सत्र 2023 -24 में डीएवी कोडरमा के कक्षा पाँचवीं के मोहम्द हमज़ा रजा ने मेडल आफ डिस्टिंक्शन तथा 20 बच्चों ने गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया । उन बच्चों के नाम हैं- ओम कुमार, नामित गर्ग, शौर्य पटेल, स्वर्णिम कुमार, अन्वेषा राउत, प्रेरणा भूषण, सौहार्द्र सरकार, शिवम कुमार पांडे, प्रिंस कुमार, अक्षत बक्सी, अर्नव दे, आकांक्षा त्रिवेदी, अरात्रिका सिन्हा, ख्याति रंजन, जिज्ञासा रानी, तेजस्वी सिंह, जान्वी राज, नीतीश कुमार, स्मृति काजल एवं शायंतिका मोदी ।
साथ ही दस बच्चों का लेबल -2 के लिए भी चयन हुआ है ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यालय तथा सभी बच्चों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।ओलंपियाड परीक्षा देने से विद्यार्थियों को अपने ज्ञान के स्तर का और तर्कशक्ति की क्षमता का पता चलता है । बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।एक ओलंपियाड छात्रों को राष्ट्रव्यापी या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण करने में मदद करता है। ये परीक्षाएं छात्रों के ज्ञान का पूर्ण मूल्यांकन प्रदान करती हैं और उन्हें शैक्षणिक सुधार के लिए प्रेरित करती हैं।
ओलंपियाड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को मिलने वाले पुरस्कारों और सर्टिफिकेट्स की खास मान्यताएँ होती है। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य ने बच्चों को ,उसके अभिभावकों को तथा विज्ञान के शिक्षक व ओलंपियाड इंचार्ज मनोज कुमार सिंह की सराहना की तथा सभी को शुभकामनाएँ दी।