देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं नवाचार अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 12.02.24 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं नवाचार के अंतर्गत उच्च प्राथमिक कक्षाओ(कक्षा 6-8)के विद्यार्थियों को जिला में दर्शनीय/ऐतिहासिक स्थलो, विज्ञान केन्द्रों इत्यादि का भ्रमण कराया गया। ज्ञात हो कि यह भ्रमण राज्य परियोजना निदेशक,झा.शि.प.प.रांची के पत्रांक 368, दिनांक- 02.02.2024 के अनुपालन में कार्यालय पत्रांक-SSA/175, दिनांक 03.02.2024 के अनुपालन में कराया गया।

इस दौरान विभिन्न प्रखंडो से आए 150 विद्यार्थियों को सवर्प्रथम नौलखा मंदिर का भ्रमण कराया गया और वहाँ का इतिहास बताया गया।146 फीट ऊंचे भव्य मंदिर का निर्माण पश्चिम बंगाल के पथुरिया घाट राज घराने की रानी चारूशिला के द्वारा 1941 में कराया गया था। नौलखा मंदिर परिसर में सैर के बाद विद्यार्थियों को बालनंद आश्रम स्थित रामनिवास कुटीर ले जाया गया जहाँ मौजूद पुरोहित के द्वारा श्री श्री गुरु संत बालानंद ब्रहचारी के जीवन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।

तत्पश्चात अटल स्मृति पार्क एक रमणिक स्थल का बच्चों ने आनंद उठाया। विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान से सम्बंधित जानकारी देने की सोच से कृषि विज्ञान केन्द्र, सुजानी का भ्रमण भी कराया गया जहाँ डाo राजेन्द्र ओझा के द्वारा बच्चों को विभिन्न कृषि प्रणालियों के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी का स्थान, विशिष्टता की पहचान, मिट्टी जांच के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

अंततः रोहिणी स्थित शहीद स्थल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के तीन जांबाज़ सिपाही- सलामत अली, अमानत अली और शेख हारून के बलिदान के बारे में बच्चों को बताया गया जिससे बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत हो।

इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षित/सफल बनाने में बालिका शिक्षा प्रभारी आभा मंडल, जिला साधन सेवी मधु कुमारी एवं सुनीता होरो, फील्ड मैनेजर राम सागर सिंह चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देवीपुर वीणा हेलेन टुडू, म.वि. विवेकानन्द की सहायक शिक्षिका श्वेता शर्मा, विभिन्न प्रखंडो से शिक्षक/शिक्षिका -मो मुजाहिद, मो. रजा, मो. मुजफ्फर, संजय प्रसाद एवं पुष्पा देवी का विशेष योगदान रहा।