देवघर: गुरुकुल के आयुष 99.7 परसेंटाइल अंक लाकर बने देवघर टॉपर
जेईई मेंस प्रथम सत्र के परिणाम से गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर में हर्ष का माहौल है। गुरुकुल के आयुष 99.7 परसेंटाइल अंक लाकर देवघर टॉपर बने हैं। आयुष को भौतिकी में 99.8, गणित में 99.6 और रसायन में 98.4 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ ।
ज्ञात हो कि आयुष ने कक्षा 10 की पढ़ाई सुप्रभा शिक्षा स्थली से की थी तत्पश्चात देवघर कॉलेज से आईएससी कर रहे हैं । आयुष के पिता अरुण बरनवाल का साहब पोखर के पास किराना दुकान है ।
गुरुकुल के शांतनु कश्यप को 98.2 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ । शांतनु को भौतिकी में 98.2, रसायन में 92.5 तथा गणित में 98.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ। शांतनु क्लास 10 सन फ्रांसिस देवघर तथा क्लास 12 एसकेपी देवघर से पढ़े हैं। शांतनु के पिता राजेंद्र झा पूजा पाठ का काम करते हैं ।
गुरुकुल के ही अनुराग कुमार को 96.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ ।
अनुराग को भौतिकी में 96.1 तथा गणित में 99.1 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ। अनुराग कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की पढ़ाई सनराइज द्वारिका अकैडमी, बैजनाथपुर से कर रहे हैं । अनुराग के पिता देवेंद्र चौधरी, चुल्लहिया गांव के सेवानिवृत शिक्षक हैं ।
गुरुकुल के अभिनव मालवीय को 94.8 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ ।
अभिनव को भौतिकी में 94.7 तथा गणित में 97.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ । अभिनव क्लास 10 डीएवी तथा क्लास 12 एसकेपी से कर रहे हैं । अभिनव के पिता निरंजन मालवीय कुंडा में होम्योपैथी के डॉक्टर हैं ।
गुरुकुल के निखिल को 91.4 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ। निखिल को भौतिकी में 90.8 तथा गणित में 93.1 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ। निखिल ने क्लास 10 की पढ़ाई डीएवी तथा 12 की पढ़ाई एसकेपी से की है । निखिल के पिता फल विक्रेता है ।
गुरुकुल के ऐश्वर्या सिंह को भौतिकी में 94.7 परसेंटाइल तथा ओवर ऑल 89.7 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ ।
गुरुकुल की डायरेक्टर डॉ एकता रानी ने कहा कि एक दो छात्रों को छोड़ गुरुकुल के सभी छात्र जी मेंस के प्रथम सत्र में ही उत्तीर्ण हो गए हैं । बचे छात्र भी बोर्ड एग्जाम के बाद द्वितीय सत्र में उत्तीर्ण हो जाएंगे।
एकता मैम ने कहा कुछ और छात्र भी इस परीक्षा में अच्छा कर सकते थे, मगर किसी कारणवश वे लोग आखिरी समय तक गुरुकुल से जुड़े नहीं रह सके ।
एकता मैम ने कहा, सभी टॉपर छात्र होस्टेलर है, जिनके साथ रवि सर ने काफी मेहनत की । रवि सर रात दिन खुद से फिजिक्स के साथ-साथ तीनों विषय पढ़ाते रहते थे ।
आरके मिशन व मैथ्स मैराथन के विनय नारायण खवाड़े तथा गुरुकुल के आशीष सर का मैथ्स में विशेष योगदान रहा । जिसके वजह से गुरुकुल के छात्रों ने मैथ्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।
भविष्य में तैयारी करने वालों के लिए एकता मैम ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन की पढ़ाई बहुत जरूरी है । क्योंकि ऑफलाइन में प्रत्येक छात्र को पर्सनल केयर प्राप्त होता है जो ऑनलाइन में कभी संभव नहीं है ।