देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: आज कुल 124294 लोगों को फाइलेरिया मुक्ति हेतु दवाएं खिलाई गई

आज दिनांक 12 फ़रवरी 2024 को सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में डॉ रंजन सिन्हा, सिविल सर्जन, देवघर की अध्यक्षता में MDA कार्यक्रम की दैनिक उपलब्धि एवं अन्य से संबंधित संध्याकालीन बैठक आहूत किया गया। जिसमे जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार के साथ जिला स्तरीय सभी अनुश्रवक दल – डीई डॉ मनीष, डीपीएम श्री नीरज, डीपीसी प्रवीण, डीयूएचएम सुनील मणि, डीपीओ पीरामल स्वास्थ्य संजय मंडल, डीएमसी पीसीआई श्रवण कुमार आदि के साथ ऑनलाइन माध्यम से सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएमयू, एमटीएस एवं अन्य अनुश्रवक दल तथा प्रर्यवेक्षकों एवं डब्लूएचओ के मोनिटरों आदि ने भाग लिया।

इस दौरान MDA कार्यक्रम से सम्बंधित बारी-बारी से समीक्षा करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश सिविल सर्जन द्वारा दिए गए। आज कुल 124294 लोगों को फाइलेरिया मुक्ति हेतु दवाएं खिलाई गई। लक्ष्य के अनुसार आज घर-घर जाकर दूसरे दिन 7.49 प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का उपलब्धि रही। दवा खिलाने के बाद आज कुल 99 लोगों में दवा के मामूली प्रतिकूल प्रभाव पाए गए, जिसका तत्काल उपचार कर दिया गया। 21 जगहों पर दवा खाने से इंकार करने पर उच्च स्तरीय दल द्वारा जाकर समझाया गया एवं दवा खाने के लिए प्रेरित करते हुए दवा सेवन कराने का प्रयास किया गया। जिसमें से कुछ लोगों द्वारा दवा खा लिया गया तथा कुछ के द्वारा बाद में खा लेने के बारे में कहा गया। आज तक देवघर जिले की कुल उपलब्धि 23.78 प्रतिशत रही। जिसमें लक्षित आबादी में से कुल 395373 लोगों ने एमडीए की दवा का सेवन किया।