देवघर (शहर परिक्रमा)

विद्यालय, महाविद्यालय व कोचिंग सेंटर में माँ सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर

देवघर: माँ सरस्वती ज्ञान, संगीत, बहते पानी, प्रचुरता और धन, कला, भाषण, ज्ञान और सीखने की हिंदू देवी है। वह देवी लक्ष्मी और पार्वती के साथ त्रिदेवियों में से एक हैं। वह एक अखिल भारतीय देवी हैं, जो जैन और बौद्ध धर्म में भी पूजनीय हैं। इस साल ये त्यौहार यानि बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी 2024 बुधवार के दिन है। पंचांग के अनुसार, पंचमी तिथि 13 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 14 फरवरी 2024 को Watch 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी।

माँ सरस्वती के संदर्भ में विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा- माँ सरस्वती को शारदा, सावित्री, ब्रह्माणी , भारादि, वाणी, वाग्देवी और कई नामों से पुकारा जाता है। देवी के रूप में सरस्वती का सबसे पहला ज्ञात उल्लेख ऋग्वेद में है। वह वैदिक काल से लेकर आधुनिक काल तक एक देवी के रूप में महत्वपूर्ण बनी हुई हैं। वेदों में सरस्वती को शुद्धि की जल देवी के रूप में सराहा गया है, जबकि धर्मशास्त्रों में, पाठक को सद्गुण और किसी के कार्यों के अर्थ पर ध्यान देने की याद दिलाने के लिए सरस्वती का आह्वान किया गया है।

देवघर में ब्लू बेल्स स्कूल, एस. के. पी. विद्या विहार, ज्ञान निकेतन, बाल भारती, संदीपानी पब्लिक स्कूल, रेड रोज स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, सहदेवा अकादमी, जसीडीह पब्लिक स्कूल, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, संकल्प एडुकेशन, एकलव्य पब्लिक स्कूल, ग्रीनव्हिच स्कूल, बाल भारती, न्यू विज़न, डिवाइन पब्लिक स्कूल, राम मंदिर स्कूल, विवेकानंद एंग्लो पब्लिक स्कूल, एस.डी. कॉमर्स, देवघर पब्लिक स्कूल, दीनबंधु मध्य एवं उच्च विद्यालय, डिवाइन पब्लिक स्कूल, ब्राइट कैरीयर स्कूल, भारती विद्यापीठ, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, रॉक एंड रोल डांस अकैडमी, सुप्रभा शिक्षा स्थली, सनराइज द्वारिका अकैडमी, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, डॉ राजेंद्र पब्लिक स्कूल, नंदन कानन स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, श्री श्री लीलानंद पागल बाबा उच्च विद्यापीठ, न्यू नेक्सस पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मन्दिर, एस.जे. अकैडमी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, सुपर्ब स्कॉलर स्कूल, माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, श्याम सुंदर शिक्षा सदन, गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर, मॉर्निंग ग्लोरी प्ले स्कूल, वीजीपीटी कोचिंग सेंटर, देवघर सेंट्रल स्कूल सहित सभी विद्यालय, महाविद्यालय व कोचिंग सेंटर में जोर से पूजा की तैयारी चल रही है।