पूर्व कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा को किया गया एसकेएमयू का लोकपाल नियुक्त
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा को विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बिमल प्रसाद सिंह के आदेश पर कुलसचिव ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो. सिन्हा को अधिकतम 3 वर्ष या 70 वर्ष का आयु पूरा करने तक के लिए विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो प्रो. डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा एसकेएमयू के कुलपति रह चुके है और राँची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर है. उक्त नियुक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बिमल प्रसाद सिंह द्वारा यूजीसी और राजभवन से प्राप्त एक चिट्ठी के आलोक में विज्ञापन जारी कर किया गया है। यहाँ बता दे सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा लोकपाल की नियुक्ति के लिए 2 फ़रवरी को विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन को विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 8 फ़रवरी निर्धारित किया गया था।
ज्ञात हो यूजीसी की छात्र शिकायत निवारण अधिनियम 2023 के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को एक ऐसे व्यक्ति को लोकपाल नियुक्त करना था जो सेवानिवृत्त कुलपति, सेवानिवृत्त प्रोफेसर या पूर्व जिला न्यायाधीश रहे हो।
यूजीसी के छात्र शिकायत निवारण अधिनियम 2023 के अनुसार विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रों की समस्याओं, उत्पीड़न और शोषण की सुनवाई लोकपाल करेंगे। लोकपाल नामांकन, कोर्स, परीक्षा के संचालन में अथवा मूल्यांकन की प्रक्रिया में गड़बड़ी के मुद्दों सहित अन्य मामलों पर छात्रों की शिकायत/अपील के आधार पर कार्रवाई करेगा। लोकपाल कथित रूप से किये गये भेदभाव की शिकायतों की सुनवाई करने के लिए न्याय मित्र के रूप में किसी भी व्यक्ति की सहायता प्राप्त कर सकता है। लोकपाल पीड़ित छात्र से अपील प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर शिकायतों का समाधान करने का प्रयास करेंगे। इसके तहत् विश्वविद्यालय एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करेगा, जहां कोई भी पीड़ित छात्र अपनी शिकायत के निवारण के लिए आवेदन कर सकेगा, जिसपर पर पहले छात्र शिकायत निवारण समिति सुनवाई करेगी। समिति द्वारा समाधान नहीं होने पर उस मामला को लोकपाल के पास भेजा जायेगा।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan