देवघर (शहर परिक्रमा)

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा डीएवी, भण्डारकोला में शुरू

आज गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में सीबीएसई के तय कार्यक्रम के अनुसार बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। इस वर्ष सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक चलेगी जिसमें 843 परीक्षार्थी शामिल होंगे।आज एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा संपन्न हुई। इस विषय में 8 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। इस सेंटर पर एसकेपी विद्या विहार के विद्यार्थी शामिल हुए। केन्द्राधीक्षक, सिटी कोऑर्डिनेटर सह प्राचार्य बलराम कुमार झा के दिशा निर्देश में विद्यालय में परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई।
सीबीएसई, नई दिल्ली के द्वारा बलराम कुमार झा को देवघर सहित दुमका, गोड्डा, साहेबगंज और पाकुड़ जिला के कुल 20 केंद्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी मानसिक रूप से सशक्त होकर,तनाव रहित वातावरण में परीक्षा दे सकें ऐसा वातावरण बनाया जाए। परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र पर लाने से रोकना और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन से भी संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया।