दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: ढोल, नगाड़ा, मांदर, बाजा के साथ रैली निकालकर बाल विवाह के विरुद्ध किया गया जन जागरुकता अभियान

दुमका: बाल विवाह मुक्त भारत व शिक्षा की ओर अभियान को सफल बनाने हेतु शनिवार को जिला बाल संरक्षण इकाई दुमका द्वारा स्वयं सेवी संस्था ग्राम ज्योति एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से ग्राम गादी कोरैया में ग्राम भ्रमण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ग्राम ज्योति/कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन, दुमका के कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी दुमका, प्रकाश चन्द्र, चाइल्ड हेल्प लाईन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रीतिका कुमारी एवं केस वर्कर निक्कू कुमार साह, गादी कोरैया पंचायत की मुखिया मीरु किस्कू, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन राय, शिक्षक गण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों को साझा करते हुए बताए कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम ज्योति/KSCF-US के कार्यकर्ता दुमका जिले के 150 गांवों में ग्राम भ्रमण यात्रा पर निकली है, जिसका उद्देश्य समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसे की कुरीति को समाप्त करना है। इस अभियान के पूर्व भी ग्राम ज्योति के द्वारा दुमका जिला के 5 प्रखंड में लगभग 3 लाख लोगों को बाल विवाह के उन्मूलन हेतु शपथ दिलाया गया। वर्तमान में संस्था बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के साथ शिक्षा कि ओर अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है, ताकि गांव के प्रत्येक बच्चे विद्यालय से जुड़ सकें और अपने अधिकारों को समझें। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने ग्राम ज्योति के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि बाल विवाह के उन्मूलन हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की जा रही है, जिससे विगत वर्षों की तुलना में बाल विवाह के मामलों में कमी देखी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने मिशन वात्सल्य एवं अन्य सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों से अपील की कि अगर आपके क्षेत्र में कोई जरूरतमंद, बेसहारा, एकल परिवार, वंचित परिवार एवं देखरेख एवं संरक्षण के अंतर्गत आने वाले बच्चे हैं तो इसकी सूचना आप चाइल्ड हेल्प लाईन, टोल फ्री न 1098 /112 पर दिया जा सकता है, या आपके क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से भी हमें अवगत करा सकते हैं, ताकि हमारे जिले के प्रत्येक बच्चे सुरक्षित एवं संरक्षित हो।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में गादी कोरैया पंचायत की मुखिया मीरु किस्कू ने कहा ग्राम ज्योति का कार्य प्रशंसनीय है, जागरूकता को और विस्तृत रूप देना होगा, मैं आग्रह करना चाहूंगी कि हमारे पंचायत के प्रत्येक गांव के प्रत्येक व्यक्ति बाल विवाह के विषय पर जागरूक हो ताकि हम अपने पंचायत को बाल विवाह मुक्त घोषित कर सके। मुखिया जी के वक्तव्य के उपरांत ग्राम ज्योति जत्था दल संग जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी दुमका, प्रकाश चन्द्र, चाइल्ड हेल्प लाईन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रीतिका कुमारी एवं केस वर्कर निक्कू कुमार साह, गादी कोरैया पंचायत की मुखिया मीरु किस्कू, बच्चों, शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, ग्राम गादी कोरैया का भ्रमण कर घर घर जा कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का सन्देश पहुंचाया।
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में मरियानुस सोरेन, सरस्वती टुडू, जूली हेंब्रम, शांतिलता हेंब्रम, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, सनातन मुर्मू एवं मंगल सोरेन ने अहम् भूमिका निभाई।

रिपोर्ट- आलोक रंजन