डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजे गए पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा
नई दिल्ली में प्रदान की गई पीएचडी की मानद उपाधि
पूर्व मंत्री व शिक्षाविद कृष्णानंद झा को मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (यूएसए) की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में 25 फरवरी को आयोजित एक समारोह में श्री झा को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। श्री झा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उक्त यूनिवर्सिटी के ‘ दी सीनेट ऑफ कंसर्न डिपार्टमेंट द्वारा श्री झा को “डॉक्टर ऑफ फिलॉसपी इन एजुकेशन अवार्ड ” से नवाजा गया। देश के कई जाने माने शिक्षाविदों से भरे समारोह में श्री झा को यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.जॉन एन. कालरा,वाइस चांसलर डॉ.सोफी नुबानी एवं रजिस्ट्रार चार्ल्स ए.वोन गोइन्स ने पीएचडी की उपाधि प्रदान कर डॉ.कृष्णानंद झा कहकर संबोधित किया।
उक्त आशय की जानकारी डा. झा के प्रेस सलाहकार शम्भूनाथ सहाय ने दी।