देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इनरव्हील का प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा संपन्न

इनर व्हील क्लब की सदस्य नामिता भगत द्वारा अपने दिवंगत पति डॉ दीपक भगत के जयंती के अवसर पर क्लब अध्यक्ष सारिका शाह की अगुवाई में सभी आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर शाम में केक काटा तथा बच्चों में वितरित किया।
बच्चे केक पाकर काफी खुश थे और उन्होंने केक का लुफ्त उठाया।
वही रात में कुष्ठ आश्रम वासियो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें करीब 200 आश्रम के लोगो को पूरी ,सब्जी, पुलाव, तड़का दाल व बुंदिया बड़े प्रेम व श्रद्धा से क्लब की सचिव अर्चना भगत ,पीपी रश्मि रंजन झा, मीडिया प्रभारी कंचन मूर्ति, समाजसेवी रीता चौरसिया, करुणा व मिनी के हाथों परोस कर पंगत की शुरुआत
कुष्ठ आश्रम कॉलोनी के प्रबंधक महेंद्र जी की निगरानी में की गई ।
खाना आश्रम की रसोई में आश्रम वासियो द्वारा ही तैयार किया गया था ।


आश्रम के नियम के अनुसार सभी व्यक्ति एक ही साथ पंगत में बैठे। घंटी बजी और घंटी बजाने के पश्चात सभी आश्रम वासियो ने भोजन से पहले की प्रार्थना की तथा दिवंगत डॉ दीपक भगत की आत्मा की शांति व उनके परिवार वालों के लिए सुख व संपन्नता की जयकार करते हुए भोजन की शुरूआत की।
इस प्रक्रिया के दौरान भंडारा दाता सदस्य नामित भगत भाव विह्वल हो गई ।
इनरव्हील क्लब के सदस्य प्राय ही अपने खुशियों के दिन जैसे बच्चे का जन्मदिन हुआ या परिवार के किसी सदस्य की याद में ,क्लब के प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा के तहत इस तरह का आयोजन करते रहते हैं और आगे भी यह प्रोजेक्ट जारी रहेगा ।
इस अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के लिए क्लब अध्यक्ष सारिका साह ने नमिता भगत का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया.