देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी, भंडारकोला के 9 छात्र अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में पुरस्कृत हुए


दिनांक 26 फरवरी 2024 को देवघर स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में डीएवी के 9 बच्चे निबंध, भाषण और पेंटिंग की प्रतियोगिता में गोड्डा संसदीय क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे और देवघर के उपायुक्त विशाल सागर के द्वारा पुरस्कृत हुए। विद्यालय के बच्चों ने अभिषेक सूर्य और राजरानी के नेतृत्व में झारखंड की संस्कृति पर आधारित नृत्य और कान्हा बंशी बजाए नृत्य की मनोरम प्रस्तुति की तथा ए मेरे वतन के लोगों ,गीत की प्रस्तुति ने परिसर में बैठे लोगों को आनंदित कर दिया। ज्ञात हो कि सम्पूर्ण भारत में 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है । इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
भाषण प्रतियोगिता में अभिजीत गौतम, सिद्धार्थ कुमार और अनन्या एंजल , निबंध प्रतियोगिता में आराध्या प्रिया, वर्तिका कुमारी और अयान चटर्जी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में दीक्षा राज, आर्या किशोर बरनवाल और ऋतंभरा भारती पुरस्कृत हुए।


विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने इस अवसर पर करवाए गए प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रेलवे को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे भारत के परिवहन क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। यह भारत की मूल संरचनात्‍मक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है साथ ही साथ अलग अलग क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने में मदद करते हुए राष्‍ट्रीय अखंडता का भी संवर्धन करता है। साथ ही साथ स्कूली बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से रेलवे से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री को भी आभार प्रेषित किया।