दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पीएम मोदी ने जामा के एक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास तथा दो रोड ओवर ब्रिज की आधारशिला रखी

जामा: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने सोमवार को रेलवे के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना को ऐतिहासिक बताया। पीएम श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज की आधारशिला रखी। इसी कार्यक्रम के तहत जामा प्रखंड अंतर्गत लगवन माठाचक और लगवन भटनिया के बीच पोल संख्या 40 एवं 41 तथा जामा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और घोड़ीबाद के बीच पोल संख्या 18 में रोड ओवरब्रिज की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्य रूप से डी.आर.एम आसनसोल उपस्थित रहे। लगवन माठाचक में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया राजू पुजहर मुख्य रूप से शामिल हुए। वहीं लगवन भटनिया में पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार शर्मा और ग्राम प्रधान अशोक साह मौजूद रहे।
इस मौके पर बारा पलासी स्टेशन प्रबंधक प्रकाश कुमार सहित कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे