दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: स्थानीय भाजपा सांसद ने किया 184 योजनाओं का शिलान्यास

जामा: स्थानीय भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने सोमवार को जामा प्रखंड स्थित तरबंधा गांव के अपने निजी आवास में सांसद निधि मद से दुमका जिला के सात प्रखड़ो में कुल 184 योजनाओं का शिलान्यास कार्यकर्ताओं के साथ नारियल फोड़ एवं फीता काटकर किया। इस दौरान स्थानीय भाजपा सांसद श्री सोरेन ने बताया कि करीब 5 करोड़ की लागत से जामा, रामगढ़, कांठीकुंड, शिकारीपाड़ा, रानेश्वर, दुमका, मसलिया आदि सात प्रखड़ो में जनकल्याणकारी के 184 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें छोटे छोटे पीसीसी, नाली, पुलिया, छठ घाट, सभा भवन आदि योजना को शामिल किया गया है। इन योजनाओं से ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुचाने के लिए संकल्पित है और मोदी की गारंटी के साथ सबका साथ सबका विकास कर रही है। उसी कड़ी को मजबूती प्रदान करते हुए सांसद निधि द्वारा दुमका जिले में विकास की गति को तेज करने और समाज के अंतिम ब्यक्ति तक लाभ पहुचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाएं दी गई है जिससे करीब 350 युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है। निस्सन्देह आने वाले दिनों में जनता को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के कनीय अभियंता बिलाश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह मुन्ना, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, मंडल अध्यक्ष सिंकदर यादव, निरंजन मंडल, नवल मांझी, जिला परिषद सदस्य विमान सिंह, अभिनाश सोरेन, काठीकुंड लालचंद्र पाल, इंद्रकांत यादव, दिलीप सेन, जयकांत मंडल, गोपीनाथ दत्ता, रोहित जोशी, प्रदीप कुमार दर्वे, मोहन राउत, सुनील कुमार, गौतम रजक, भोली लायक आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे