देवघर: बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सम्पर्क पथों को अतिक्रमण मुक्त रखें, वरना होगी कार्यवाही
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा आज दिनांक-27.02.2024 को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं के हर संभव सुविधा व सुरक्षा को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल ने अतिक्रमण की वजह श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क पथों को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील सभी से की है, ताकि आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन, एम्बूलेंस, पुलिस व मजिस्ट्रेट वाहनों का आवागमन सुगमता पूर्वक सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी को सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि श्रद्धालुओं को हो रही कठिनाईयों के साथ आपातकालीन वाहनों के आगमन को सुनिश्चित करने के उदेश्य से मंदिर जाने वाले सभी सम्पर्क पथों को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके। साथ ही अपील के पश्चात भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं अन्य को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध बाध्य होकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकता अनुसार कारवाई की जाएगी।