झारखंड के मुद्दों, सपनों एवं अपेक्षाओं का बजट: रवि वर्मा
कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि वर्मा ने झारखंड के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये के पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बजट बहुत ही अच्छा है तथा यह बजट जनहित में है, छात्रों, गरीबों, किसानों,आम जानो और गरीबी के आखिर छोर पर तक के व्यक्ति के लिए यह बजट है ताकि उन सभी तक कैसे लाभकारी योजना पहुंचे, कैसे वो लाभान्वित हो इसका विशेषकर ध्यान रखा गया है। विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में इस बजट में चार महिला कॉलेज समेत उन्नीस नये डिग्री कॉलेज खोलने का प्रावधान है,वही रांची में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके अलावा, हजारों स्कूलों को आदर्श विद्यालय के तौर पर विकसित किया जायेगा।पिछले चार वर्षों की तरह ही, हमारी सरकार का यह बजट,वास्तव में गांव,गरीब,किसानों,मजदूरों एवं प्रदेश के विकास का सटीक रोडमैप है।किसानों को ऋण मुक्ति दिलाने के लिए इसमें ऋण माफी की सीमा को दो लाख रुपए तक बढ़ाया गया है।किसानों के लिए कृषि उपकरण से लेकर सिंचाई तक की व्यवस्था की गई है तथा इस बजट के अनुसार उन्हें समुचित प्रशिक्षण देते हुए कृषि की उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करना सिखाया जायेगा।यह बजट हर उस झारखंडी के मुद्दों,सपनों एवं अपेक्षाओं का है।
Bahut acche