देवघर: चित्तौलोढ़िया में इनरव्हील क्लब द्वारा मेगा हेल्थ कैंप आयोजित
इनरव्हील क्लब, देवघर की अध्यक्ष सारिका साह व सचिव अर्चना भगत की पहल पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्तौलोड़िया में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर के जाने-माने डॉक्टर्स व त्रिदेव अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं का संज्ञानात्मक योगदान दिया। योगदान देने वाले डॉक्टर में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर के. पल्लवी,डाक्टर मंजु बैंकर, फिजिशियन डॉक्टर अमित केसरी ,डेंटिस्ट रितेश गौरव व पीडियाट्रिशियन अशोक अनुज के द्वारा बच्चों का स्वास्थ जांच तथा त्रिदेव अस्पताल के सौजन्य से पैथोलॉजी टेस्ट कराया गया।
क्लब की अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार तथा क्लब के सदस्यों के निगरानी और सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टर्स के द्वारा बारी-बारी से बच्चों को मार्गदर्शन किया। डॉक्टर अमित केसरी व डॉक्टर अनुज ने स्वस्थ जीवनशैली, डॉक्टर रितेश गौरव द्वारा दांत की सफाई व सुरक्षा तथा डॉक्टर के. पल्लवी व डॉक्टर मंजू बैंकर के द्वारा लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई के बारे में मार्गदर्शन दिया गया तथा कमर कमर दर्द तथा श्वेत प्रदर की शिकायत के लिए दवाइयां भी लिखी गई ।
ज्यादातर महिलाए एनीमिया की शिकार दिखी तथा कुछेक बच्चे कुपोषण से पीड़ित थे। डॉक्टर अशोक अनुज ने बताया कि कुछ छोटे बच्चों में रिकेट्स की समस्या भी देखी गई जिनके अभिभावकों को पता भी नहीं था ।
डॉक्टर अमित केसरी ने बताया कि बहुत सी महिलाओं को शुगर 200, 300 400 के आसपास था लेकिन उन्होंने कभी शुगर जांच कराया ही नहीं था इसलिए उन्हें पता ही नहीं था कि वह चीनी की बीमारी से पीड़ित है। करीब करीब सभी डॉक्टरों ने 40 से 50 पेशेंट को देखा। कुल मिलाकर करीब 200 मरीज देखे गए और 35 सैंपल का कलेक्शन त्रिदेव हॉस्पिटल द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों ने स्कूल और क्लब की साझेदारी को सराहा और बच्चों तथा अभिभावकों को सही स्वास्थ्य देखभाल करने की सलाह दी ताकि आगे चलकर वे स्वस्थ बने रहे और अपने जीवन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके।
क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है ।अगर आप स्वस्थ नहीं हैं तो चाहे आपमे कितनी भी योग्यता क्यों ना हो आप उन सपनों को साकार नहीं कर पाएंगे ।
इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना पहली आवश्यकता है। उन्होंने आगे क्लब का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता के लिए उठाया गया आपका यह कदम बहुत ही सराहनीय है और आप लोग ऐसे ही सक्रियता बनाए रखें और हमें इसका हिस्सा बनाते रहे क्योंकि कभी-कभार बाहर निकल कर सेवा देने से हमारी एकरसता को थोड़ा विराम मिलता है तथा हृदय को सुकून भी पहुंचता है।
क्लब अध्यक्ष ने उपस्थित सभी डॉक्टर्स को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उपस्थिति मीडिया बंधुओ के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि -आपकी उपस्थिति और कवरेज से हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों का संदेश लोगों तक पहुंचता है और उनका समर्थन हमें मिलता है, जो हमें आगे ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक अमित कुमार दशरथ रजक तथा क्लब कोषाध्यक्ष सीमा मुंद्रा ,पी पी रश्मिरंजन झा, रूपा छावछारिया, रेखा सिंघानिया, सदस्य श्वेता केसरी, नमिता भगत, बेबी रोमा आदि उपस्थित थी।
उक्त जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी कंचन मूर्ति ने दिया ।