देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कैरियर काउन्सेलिंग का आयोजन

     आज दिनांक 26.02.24 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मैट्रिक/इंटर की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउन्सेलिंग का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य अजय कुमार, भारतीय स्टेट बैंक कुंडा शाखा के मैनेजर राहुल रंजन, दंतचिकित्सक डॉ कल्याणी संगीता, डॉ विकास, VGPT के विकास विश्वास, एयरफोर्स के अवकाशप्राप्त अधिकारी संदीप प्रकाश इत्यादि ने संयुक्त रूप से किया।


      मौके पर डाइट के प्राचार्य अजय कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल आपके मैट्रिक/इंटर की परीक्षा समाप्त हुई है जो छात्र जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यहाँ के बाद आप व्यावसायिक शिक्षा की ओर रुख करेंगे। इसीलिए आपके भविष्य की योजनाओं को पँख देने के उद्देश्य से आज का यह कैरियर काउन्सेलिंग आयोजित किया गया है। उम्मीद है यह कैरियर काउन्सेलिंग आपके भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
    इसी दौरान देवघर के नवस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को भविष्य की योजनाएं निर्धारण करने हेतु मार्गदर्शन किया।


     तत्पश्चात भारतीय स्टेट बैंक कुंडा शाखा के मैनेजर राहुल रंजन, दंतचिकित्सक डॉ कल्याणी संगीता, डॉ विकास, VGPT के विकास विश्वास, एयरफोर्स के अवकाशप्राप्त अधिकारी संदीप प्रकाश ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को कैरियर से जुडी समस्याओं का समाधान करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।
   मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के संकाय सदस्य मुकेश सिंह, साधना झा, डॉ परशुराम तिवारी, रीना कुमारी, शोभा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।
    उद्घोषक के रूप में संकाय सदस्य डॉ. इति कुमारी ने मंच संचालन किया।