एसकेएमयू: पी. जी. सेमेस्टर-3 की परीक्षा शुरू
दुमका: सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में पी. जी. सेमेस्टर-3 की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का सफल आयोजन के लिए विभिन्न कॉलेजों में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के लगभग 4600 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। यहाँ बता दें परीक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए के हिंदी, भूगोल, बॉटनी, रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, कॉमर्स, संस्कृत, पर्सियन, जियोलॉजी एवं संताली विषय शामिल है और ग्रुप बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू और भौतिकी विषय शामिल है।
गुरुवार को उक्त सभी विषयों का ओपन इलेक्टिव पेपर का परीक्षा कदाचार मुक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुआ। दिघी कैंपस का परीक्षा केंद्र को निरीक्षण करने और परीक्षा व्यवस्था देखने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ बिमल प्रसाद सिंह परीक्षा केंद्र पर पहुँचें और निरीक्षण के बाद उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया। दिघी कैंपस के केन्द्राधीक्षक डॉ पीपी सिंह ने कहा दोनों पालियों में कुल 1647 परीक्षार्थियों में से 1519 परीक्षार्थी गुरुवार को हुए परीक्षा में उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन