विश्व प्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ में चल रही है महाशिवरात्रि की तैयारी, बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों का हो रहा है रंग रोगन
बासुकीनाथ: विश्वप्रसिद्ध शिवनगरी झारखंड के बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि शिव विवाहोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। आगामी आठ मार्च को बासुकीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को बहुत ही धूमधाम से शिव पार्वती का विवाहोत्सव मनाया जायेगा। उससे पहले बाबा बासुकीनाथ मंदिर सहित परिसर में स्थित सभी मंदिरों का बेहतरीन तरीके से साफ सफाई कर रंग रोगन कराया जा रहा है। बासुकीनाथ मंदिर न्यास समिति महाशिवरात्रि को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। कहीं कोई कमी रह ना जाए इस पर विशेष ध्यान न्यास समिति के पदाधिकारियों का लगा हुआ है। मंदिर न्यास समिति के सचिव सह दुमका के एस डी एम कौशल कुमार महाशिवरात्रि को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों एवम बासुकीनाथ के गणमान्य नागरिकों, मीडियाकर्मियों के साथ एक अहम बैठक कर चुके हैं।
इस बार शिवनगरी बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि एक अलग अंदाज से मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि के दिन शिव पार्वती विवाहोत्सव में अद्भुत शिव बारात, आकर्षक आतिशबाजी , विवाह में संपन्न होने वाले अलौकिक नेग विद प्राचीन काल से आ रहे परंपरागत तरीके से शिव पार्वती विवाहोत्सव में होने वाले धार्मिक संस्कारों एवं रीति रिवाजों का अक्षरशः पालन किया जायेगा। महाशिवरात्रि के दिन बासुकीनाथ में उमड़ने वाले लाखों श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना एवं भीड़ को नियंत्रण को लेकर मुकम्मल प्रशासनिक तैयारियां भी दुमका जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। बासुकीनाथ के नगर निवासी भी महाशिवरात्रि को लेकर उत्साहित हैं और वे भी अपनी आराध्य देव बाबा बासुकीनाथ के विवाहोत्सव की अपनी तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं। सभी अपने अपने घरों की साफ सफाई और रंग रोगन में अपनी सामर्थ्य के अनुसार लगे हुए हैं। सच में इस बार शिवनगरी बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि के दिन आने वाले लाखों श्रद्धालु बेहतरीन प्रशासनिक व्यवस्था,स्थानीय नगर निवासियों के आदर सत्कार के कायल होंगे।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा