दुमका: पंचायत स्तरीय काम मांगो, संपत्ति सृजन अभियान की शुरुआत
जामा: प्रखंड क्षेत्र के नाचनगड़िया एवं भूटोकोड़िया पंचायत मुख्यालय में शुक्रवार को जीवी दा हासा परियोजना अंतर्गत नीड्स संस्था के तत्वावधान में पंचायत स्तरीय काम मांगो, संपत्ति सृजन अभियान की शुरुआत की गयी। अभियान का शुभारंभ पंचायत की मुखिया बसंती सोरेन के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुखिया ने सभी दीदी को कार्यक्रम में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महिला समूह की दीदी लाभुक के द्वारा मुखिया बसंती सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि एक साल पूर्व उनके योजना को डीपीआर में शामिल करते हुए ग्राम सभा का अनुमोदन प्राप्त है। फिर भी एक साल बीत जाने के बाद भी प्रारम्भ नहीं किया गया। इसलिए महिला समूह ने जल्द से जल्द योजना प्रारम्भ करने का आग्रह किया। मुखिया ने यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर नीड्स संस्था के कर्मी टीम लीडर अभिषेक मिश्रा, जेंडर इंटीगरेटर रिंकू पाठक, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर प्रभाकर राय, अजित राउत एवं सीआरपी शांति टुडू, जयकिशोर बास्की आदि उपस्थित थे l
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे