दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले में स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता हेतु जिले के सोशल मीडिया इम्फ्लुएंसर के साथ बैठक की गयी।
बैठक में नोडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा ने जिले के सोशल मीडिया इम्फ्लुएंसर से कहा कि हर एक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझे इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। वोट हमारी ताकत है इससे लोगों को अवगत कराना है। कहा कि जिले में कई ऐसे भी लोग हैं जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है लेकिन अब तक उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है। योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में किस प्रकार दर्ज करा सकते हैं इसके लिए भी प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
उन्होंने सोशल मीडिया इम्फ्लुएंसर से कहा कि हर एक योग्य मतदाता को आपकी मदद से मतदान केंद्र तक लाया जा सकता है। आप सभी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से वोट करने, अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मतदान केंद्र की सुविधा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर रील्स, सॉर्ट वीडियो आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकते हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित पोस्ट कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले के मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।
इस दौरान सहायक नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना सहित कोषांग के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन