दुमका: गैंगरेप का आरोपी गया जेल
दुमका: सूबे की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुरमाहाट में विगत एक मार्च को विदेशी महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने जिला व राज्य समेत पूरे देश को शर्मशार कर दिया है। इस शर्मनाक कृत्य की जितनी भी निंदा की जाएं वो कम है। घटना के बाद मामले की राष्ट्रीय महिला आयोग समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी घोर निन्दा की है। मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि दुमका पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफतार भी किया है एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी का गठन कर छापेमारी की जा रही है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक मार्च 2024 को हँसडीहा थाना के रात्रि गश्ती दल को कुरमाहाट के निकट करीब 11 बजे एक विदेशी दम्पती सड़क पर मिले, जो सही रूप से न हिन्दी न अंग्रेजी बोल पा रहे थे। इनको देख कर यह प्रतीत हुआ कि इनके साथ कुछ अप्रिय घटना घटित हुई है। इनको अस्पताल ले जाने के क्रम में यह पता चला कि वे स्पेन देश के नागरिक हैं एवं मोटर साईकिल यात्रा करते हुए पश्चिम बंगाल से नेपाल जाने के क्रम में संध्या 05 बजे हँसडीहा थाना के कुरमाहाट गाँव पहुँचे थे और उन्होंने कुरमाहाट गाँव से करीब 02 किलोमीटर अंदर कुंजी बस्ती के निकट एक वीरान जगह में रात्रि विश्राम हेतु एक अस्थायी कैंप लगाया था। रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों/अपराधकर्मी द्वारा इनके कैंप में घुसकर कर उक्त विदेशी महिला नागरिक की लज्जा भंग की गई एवं उनके तथा उनके साथी पुरूष के साथ मारपीट की गई और उनके कुछ सामान एवं पैसे को लेकर अपराधकर्मी भाग गये।
उपरोक्त मामले में हंसडिहा थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन कर काण्ड अंकित किया गया एवं प्राप्त सूचना उपरान्त पुलिस अधीक्षक, दुमका के द्वारा मामले की गंभीरता समझते हुए घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया। गठित टीम द्वारा घटना के रात्रि ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अलग से छापामारी दल का गठन कर लगातार छापामारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मामले में रांची से एफएसएल की टीम पहुंची हुई है और मामले की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की जा रही है|सीआईडी की टीम भी छानबीन कर रही है। कहा कि घटना शर्मशार करने वाली है, अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। मामले में संलिप्त एक भी अपराधी नहीं बख्शे जाएंगे|उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला का 164 के तहत् मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपित कुंजी गांव के राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू एवं सुखलाल हेम्ब्रम को न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत में पेश करने के बाद उनके आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना में कुल सात लोग संलिप्त थे जो अलग अलग मोटरसाइकिल से पहुंचे थे। अबतक मिली जानकारी के अनुसार विदेशी दम्पति से डायमंड अंगूठी, स्मार्ट वांच, पर्स, स्पेनिश बैंक का बैंक कार्ड, ब्लूटूथ, बंग्लादेशी सिक्के,11 हजार भारतीय करेंसी एवं तीन सौ के करीब यूएस डॉलर भी छिने गये है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन