दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: कदाचारमुक्त एवं शान्तिपूर्ण माहौल में वर्ग अष्टम की वार्षिक परीक्षा 2024 सम्पन्न

दुमका: जैक द्वारा संचालित वर्ग अष्टम की वार्षिक परीक्षा 2024 शनिवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका (प्लस टू जिला स्कूल, दुमका) परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हो गई। प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस ने सभी परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया।
केंद्राधीक्षक श्री राजहंस ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ली गई। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गजट या अन्य कोई भी अनुचित साधन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित था। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलासी ली गई।
प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस ने बताया कि उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत मीनू के अनुसार स्वादिष्ट मध्याहन भोजन भी कराया गया। मध्याहन भोजन करके सभी परीक्षार्थी काफी खुश थे। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका (प्लस टू जिला स्कूल, दुमका) के परीक्षा नियंत्रक मुदस्सर सुल्तान ने बताया कि परीक्षा ओएमआर सीट पर ली गई।
परीक्षा नियंत्रक मो. मुदस्सर ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र पर कुल आवंटित 263 परीक्षार्थियों में 250 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस परीक्षा केन्द्र पर म.वि. हिजला, म.वि. डंगालपाड़ा, रामकृष्ण आश्रम म.वि. दुमका एवं मारवाड़ी उच्च विद्यालय दुमका के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।
परीक्षा के सफल संचालन में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक मुदस्सर सुल्तान, परीक्षा संचालन में सहयोग कर रहे शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह,राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी, रूपेश कुमार झा, प्रकाश कुमार घोष, विद्यासुन्दर नंदी, वीक्षक बबन सरकार, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, सुशीला किस्कू, अनन्या बनर्जी, दिलीप कुमार, शिवराम सिमोन टूडू, राजेश कुमार साह, अंजु एलिना किस्कू, स्वीटी मराण्डी, आराधना कुमारी, सुचरिता मित्रा, प्रदीप पाण्डेय एवं अजय कुमार सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

रिपोर्ट- आलोक रंजन